अश्लील टिप्पणी करने पर आजम खान समेत 11 सपाइयों के खिलाफ FIR दर्ज
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जया प्रदा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान और 10 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आजम खान और उनके पुत्र अदीब आजम समेत 11 सपाइयों के खिलाफ आइपीसी की धारा 294 (अश्लील टिप्पणी करना), 504 (गाली देना) और आइटी एक्ट में मुकदमा किया गया है।
क्या कहा था आजम ने?-
आज़म खान ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, ‘हमने यहां डांस बार नहीं खोला है …।’ आजम खान ने अभिनेत्री से राजनेत्री और भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
सोमवार को रामपुर में चुनाव जीतने के बाद पहली बार आजम खान एक सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान, आजम खान ने कहा, ‘हमने यहां डांस बार नहीं खोला है।’ आगे कहा, ‘लोग जानते हैं कि इसे किसके हवाले किया जा रहा है। ऐसे समाज में जहां इस शब्द को सम्मानजनक के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, यह कैसे प्रगति करेगा और इसका सिर ऊंचा रहेगा?’
उन्होंने कहा, ‘अब शरीफों की इज्जत ऐसे लोग उतरेगे। ऐसे लोग खुद को देवी-देवता बतायेंगे।’ सपा नेता ने आगे कहा, ‘आपने देखा कि परिणाम क्या हुआ। कितना पैसा खर्च किया गया और मुझे हराने के लिए शक्ति का इस्तेमाल किया गया? उन्होंने कहा कि अगर आजम खान जीतते हैं तो उनकी नाक निकल जाएगी।’
प्रतिबंधित हो चुके हैं आजम खान-
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान, चुनाव आयोग ने जया प्रदा के खिलाफ कथित रूप से यौन टिप्पणी करने के लिए आजम खान को 72 घंटे के लिए प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: जया प्रदा की याचिका खारिज, आजम खान की सांसदी को दी थी चुनौती
यह भी पढ़ें: जया प्रदा ने आजम खान को कोर्ट में घसीटा, लगाया बड़ा आरोप
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)