अखिलेश यादव :अब कहां है एनकाउंटरवाली सरकार?
राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के पास लूट और हत्या मामले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि राजभवन और मुख्यमंत्री की नाक के नीचे ही करोड़ों की डकैती और हत्या से राजधानी लखनऊ में दहशत का माहौल है।
राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 30, 2018
अखिलेश यादव ने कहा कि कल प्रदेश में आने वाले खास लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे तो दूसरे दिन प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है। इतनी बड़ी घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। अब कहां है प्रदेश की एनकांउटरवाली सरकार?
अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि-
राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है। एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं। देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है।
ज्ञात हो कि सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने राजधानी लखनऊ के बन्दरियाबाग में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास के सामने कैश वैन में सवार दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से कैश वैन चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि गार्ड घायल है। ये लोग दो बैगों में रुपया लेकर वैन में रख रहे थे। गोली लगने से कैश वैन चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि गार्ड घायल है। राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग पर राजभवन कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद रहती है।
लूट के दौरान कैशियर के पैर में भी गोली मारी थी
बंदरियाबाग में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का भी आवास है। उनके आवास के सामने सड़क पार एक्सिस बैंक प्रांगण में कैश वैन से लूट में सफेद रंग की बाइक का प्रयोग हुआ है। बदमाशों ने इस लूट के दौरान कैशियर के पैर में भी गोली मारी थी। कैशियर उमेश के पैर में गोली लगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)