अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कन्नौज सीट से लड़ने की जताई इच्छा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के काम करने की प्रणाली पर ही सवालियां निशान खड़े कर दिये। उन्होंने कहा कि काम करने का तरीका अगर सीखना है तो सपा पार्टी से सीखे। योगी सरकार तो बस दूसरों के कार्यों का श्रेय ले रहीं है। भाजपा का काम बस मुद्दों से हटाने का काम कर रहीं है।
सरकार के 2 हज़ार करोड़ का काम रोक दिया है
भाजपा सिर्फ साजिश रचने का काम कर रहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि योगी सरकार जनता को बहलाने का काम कर रहीं है। जनता को बहलाने के लिए गोरखपुर को छोटी मेट्रो दे रहे है।
अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार तो ऐसी है कि वो पैदल चलने वालों से भी टैक्स वसूल सकती है। उन्होंने कहा कि सपा ने जिस काम को शुरु कराया था उसे भी रोक दिया है। इस सरकार ने सपा सरकार के 2 हज़ार करोड़ का काम रोक दिया है ।
also read : पूर्व हो चुके आप के 20 विधायकों के पास अब यह है आखिरी रास्ता
शिवपाल यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी
ये नकली पुष्पक विमान ले कर चलते है । ये कुछ भी कर सकते है । साथ ही कहा कि उज्वला योजना पर सरकार सिर्फ बोल रही है , कोई भी उनकी गैस से खाना नही बना रहा है । देश का किसान भाजपा से परेशान है । युवा भी परेशान है । इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि सरकार को तो रंग में भी अंतर नहीं पाता है। सरकार को पता ही नही है कि क्रीम और भगवा में अंतर क्या है । इस दौरान उन्होंने कन्नौज सीट से लड़ने की इच्छा जताई और नेता जी मैनपुरी सीट से लड़ने की बात कही। इस दौरान अखिलेश ने शिवपाल यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)