सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व शिवपाल को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता न भेजा जाय
कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने खासकर समाजवादी पार्टी समेत विपक्षियों पर तीखे प्रहार किये. यहां तक कि उन्होंने रामजन्म भूमि ट्रस्ट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव शिवपाल सिंह यादव को श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्योता न देने का आग्रह तक कर दिया.
सांसद ने कहाकि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की राम में आस्था नही है राजनीति में आस्था है. ऐसे लोग जबतक माफी नहीं मांगते इनको मंदिर में घुसने न दिया जाय. अगर यह मंदिर जायेंगे तो कारसेवकों की आत्मा को कष्ट पहुंचेगा. इन लोगों ने देश की आस्था को अपमानित करने का काम किया है. इंडिया गठबंधन पर बोले कि इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है. जनता ने मोदी को जिताने का गठबंधन कर लिया है.
Also Read : Varanasi : काशी में तमिल मेहमानों के चौथे दल का हुआ वणक्कम
नारे लगाकर व बयान देकर आस्था को पहुंचाते थे चोट
सुब्रत पाठक ने कहाकि चंद वोटों के लालच में सपा के लोगों ने कहाकि हमने गालियां चलवाईं. यह भी कहाकि जरूरत पड़ती तो और भी गोलियां चलतीं. ऐसे लोगों की करतूत को जनता भूली नही है. इनका राम मंदिर में प्रवेश निषेध कर देना चाहिए. उन्होंने कहाकि मैं अयोध्या के लोगों से आग्रह करता हूं कि ऐसी स्थितियां बने कि यह लोग अयोध्या में प्रवेश न कर पाएं. उन्होंने कहाकि आज जितने भी राजनीतिक दल मंदिर जाने के लिए ललायित है उनके बारे में पहले यह जानना जरूरी है कि वह आस्था के कारण जा रहे हैं या राजनीति के कारण? यही लोग हैं जो ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नही बताएंगे‘ बीजेपी और सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचाते थे. ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में मिल गये जय श्रीराम कहकर माखौल उड़ाया करते थे. लेकिन अपनी इस करतूत की माफी समाजवादी पार्टी ने आजतक नही मांगी.