पुलिस पिटाई से क्षुब्ध होकर खुदकुशी करनवाले युवक के यहां पहुंचे सपा सांसद

रार्बट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार समेत समर्थक भी पहुंचे, पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग

0

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पुलिसकर्मी और छात्रा की पिटाई से क्षुब्ध होकर खुदकुशी करनेवाले युवक के परिवारवालों से मिलने शनिवार को चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह और रार्बट्सगंज के छोटेलाल खरवार समर्थकों के साथ पहुंचे.

Also Read: दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे सीजेआई चंद्रचूड़, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

दोनों नेता मृत युवक के पिता और परिवारवालों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मृतक के पिता शारदा सोनकर से बातचीत में सांसद ने कहा कि हम लोग आपकी बातें संसद में भी रखेंगे. साथ ही वाराणसी के कमिश्नर को मिलकर उन्हें पत्रक दिया जाएगा और आर्थिक सहयोग के लिए भी कहा जाएगा. पिता शारदा सोनकर ने बताया कि वह लंका थाने में होमगार्ड की नौकरी करते हैं. हमारे ऊपर दबाव मनाया जा रहा है और हमें निकालने की धमकी भी दी जा रही है. इस पर सांसद ने कहां कि आपके साथ सपा का पूरा प्रतिनिधिमंडल है.ऐसा कुछ नहीं होने दिया जाएगा.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से जांच की मांग

सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहाकि दुर्घटना से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम लोगों को भेजा है. भाजपा सरकार में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने मंाग इस घटना की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से जांच की मांग की. कहाकि पुलिस के अधिकारी पुलिस की जांच नहीं करेंगे यह विश्वास किसी को नहीं है. इस मामले में पुलिस हीलाहवाली कर रही ह.ै उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाय. सपा की पूजा यादव ने कहा कि इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी. वाराणसी पुलिस रॉबिन हुड बनकर स्वयं जजमेंट कर रही है. पुलिस को चाहिए था कि दोनों परिवारों को बुलाकर थाने पर बातचीत कर मामले का हल निकालती. लेकिन उसने ऐसा नही किया और जज की भूमिका में आ गई. इस दौरान समाजवादी पार्टी छात्र सभा आशुतोष सिंह आदि रहे.

छात्रा पर छींटाकशी के बाद हुआ था विवाद

गौरतलब है कि विशाल सोनकर चंदौली जिले के अलीनगर का रहनेवाला था. वह नगवा में संत रविदास पार्क के पास अपनी बहन के यहां रहकर ठेले पर सब्जी बेचता था. पिछले दिनों एक छात्रा साइकिल से जा रही थी. मौके से मिले वीडियो के मुताबिक इस दौरान विशाल ने छात्रा पर छींटाकशी की. छात्रा को नागवार लगा तो उसने आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद विशाल का छात्रा से विवाद हो गया. छात्रा की शिकायत पर लंका थाने के सिपाही पहुंचे और उसे थप्पड़ मारा. इस दौरान पहुंची छात्रा ने भी सब्जी विक्रेता को थप्पड़ जड़ दिया था. बाद में विशाल ने गंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि लोगों के सामने थप्पड़ मारने से क्षुब्ध होकर विशाल ने खुदकुशी कर ली. इसके बाद परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रास्ताजाम कर हंगामा किया था. तब से इस घटना को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हो रहा है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है. मामले की जांच के आदेश दिये हैं. बता दें कि इस मामले में पिछले दिनों कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भी परिजनों से मिला था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More