भदोही के सपा विधायक ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया समर्पण

भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर जिले के सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया.

0

भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर जिले के सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. समर्पण करने पहुंचे विधायक की कचहरी गेट के सामने पुलिस व जिला प्रशासन की टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई. कोर्ट के अंदर पहुंचते ही विधायक अचेत होकर गिर गए. इसके बाद उन्हें किसी तरह होश में लाया गया. इसके बाद कोर्ट के अंदर बयान दर्ज कराने पहुंचे. बता दें कि विधायक आवास पर किशोरी की आत्महत्या किये जाने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग पर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही विधायक व उनकी पत्नी आवास छोड़कर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

सपा विधायक का बेटा पहले हो चुका है गिरफ्तार

सपा विधायक जाहिद बेग के पुत्र जईम उर्फ सैफी को पुलिस ने बुधवार को ही दबोच लिया था. गिरफ्तार जईम को सीजेएम न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था.

पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पहुंचे सपा विधायक जाहिद बेग ने किया सरेंडर,  नाबालिग नौकरानी की मौत से जुड़ा है मामला - SP MLA Jahid Beg surrendered in  court of Bhadohi in

Also Read- रामनगर की रामलीला में तिलक लगाने का है विशेष महत्व, उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य , एकाग्रता और शांति का है प्रतीक

एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार नाबालिग नौकरानी को आत्मलहत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में जईम सह आरोपित है.

जांच में सामने आई थी संलिप्तता

इसके बाद विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग पर आत्महत्या के लिए उकसाने और बालश्रम का मुकदमा दर्ज किया गया. विधायक और उनकी पत्नी तभी से फरार थे.

पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पहुंचे सपा विधायक जाहिद बेग ने किया सरेंडर,  नाबालिग नौकरानी की मौत से जुड़ा है मामला - SP MLA Jahid Beg surrendered in  court of Bhadohi in

Also Read- NAE की यंग एसोसिएट चुनी गईं IIT की डॉ. ओब्बट्टू साईं लक्ष्मी भावना

जांच एवं साक्ष्य संकलन के दौरान जाहिद के बेटे जईम बेग की संलिप्तता सामने आई. पिता के सहअभियुक्त बनाकर पुलिस ने गिरफ्तारी किया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया. मजिस्ट्रेट के आदेश पर जईम को जेल भेज दिया गया है. आगे कि कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More