वाराणसी में सपा नेता ने मध्यप्रदेश के वीडियो को काशी का बताकर X पर किया पोस्ट, मुकदमा दर्ज

0

वाराणसी के आदमपुर और दशाश्वमेध थाने में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता लौटन राम निषाद सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने मध्य प्रदेश के एक वीडियो को काशी का बताकर x पर पोस्ट किया और उस पर जातिगत टिप्पणी की. लौटन राम निषाद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कुछ युवक तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जब आप अपना मंदिर छोड़कर दूसरे के मंदिर में जाएंगे तो नंगे करके ही पीटे जाएंगे।” इस वीडियो को लगभग चार लाख लोगों ने देखा है, जिससे खलबली मच गई.

वीडियो वायरल होने पर शिकायत

इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने शिकायत की और इसे मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी का बताया. यह वीडियो काशी, उत्तर प्रदेश का न होकर मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर मे स्थित नर्मदा नदी के तट का है. उक्त वीडियो को बिना सत्यापन के काशी का बताकर पोस्ट किया गया था. लोगों का कहना था कि वीडियो में दिखाए गए युवक नदी में स्नान के दौरान अश्लील हरकतें कर रहे थे, जिसके बाद उनकी पिटाई की गई थी. पुलिस ने इस मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.

Also Read: वाराणसीः क्री कुण्ड में श्रद्धा-भक्ति संग मनाया गया ‘नवमी कन्या पूजन’

अफवाह फैलाने की कोशिश

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि वीडियो वास्तव में मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के नर्मदा नदी के तट का है. उन्होंने कहा कि वीडियो को बिना सत्यापन किए सोशल मीडिया पर काशी का बताकर साझा करना और अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. इसलिए, दोनों यूजर के खिलाफ आईटी एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसी वीडियो को एक अन्य यूजर ‘वाइस ऑफ ह्यूमन्स’ ने भी पोस्ट किया, जिसके खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की और उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More