जयाप्रदा पर SP नेता की अभद्र टिप्पणी – अब रंगीन हो जाएंगी रामपुर की शामें
लोकसभा चुनाव नजदीक है। देश में राजनीति इतनी हावी हो गई है कि नेताओं का उनकी जुबान पर कोई काबू ही नहीं रह गया है। समाजवादी पार्टी से दो बार रामपुर सांसद रह चुकीं जया प्रदा को रामपुर से भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही सपा नेताओं के बोल बिगड़ने लगे हैं।
संभल से लोकसभा का टिकट पाने के प्रयास में लगे फिरोज खान ने जया प्रदा को लेकर बेहद अभद्र टिप्पणी की है। उनका मानना है कि जया प्रदा के रामपुर आने से यहां की रातें रंगीन होंगी।
क्या कहा फिरोज खान ने?-
सपा के संभल जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा, ‘रामपुर के लोग बहुत अच्छे हैं। सूझबूझ वाले हैं, इस इलाके में आजम खान ने बहुत काम किया है। रामपुर के लोग वोट तो आजम खान को ही देंगे लेकिन मजे जरूर लूटेंगे।’ उन्होंने कहा कि मुझे चिंता है कि कहीं हमारे संभल के लोग भी मजे लूटने न चले जाएं।
इस दौरान फिरोज ने कहा, ‘मैं एक दिन बस में था, जाम लगा हुआ था। उसी जाम में उनका (जया प्रदा) का काफिला भी फंसा हुआ था। मुझे लगा कहीं यह जाम खुलवाने के लिए वह ठुमका ना लगाने लगें।’
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस-
लेकिन फिरोज खान को यह बयान उन पर ही भारी पड़ गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीजेपी रामपुर की उम्मीदवार जयाप्रदा पर टिप्पणी को लेकर सपा नेता फिरोज खान को नोटिस जारी किया है। साथ ही इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। सपा जिलाध्यक्ष को एसडीएम ने नोटिस भेजकर जवाब तलब कर लिया है।
आज़म खान के करीबी हैं फिरोज-
सपा-बसपा गठबंधन ने आजम खान को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं। फिरोज खान उनके बेहद करीबी माने जाते है। बात करें आजम खान और जया प्रदा की तो इनकी दुश्मनी तो जगजाहिर है। उनके बीच कई बार जुबानी तीर चल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: जानें उन 16 सीटों के बारे में, जहाँ कांग्रेस ने लगाया जीत का दांव
यह भी पढ़ें: सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं जया प्रदा