अपनी शादी पर क्यों मौन रहते हैं मोदी : आजम खान
सपा नेता आजम खान ने पीएम पर बड़ा हमला बोला है। कल पीएम मोदी आजमगढ़ दौरे पर थे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस नहीं चाहती कि तीन तलाक खत्म हो।
इस बयान पर आजम खान ने पलटवार करते हुए कहा है कि दुसरों की शादी की फिक्र बाद में करें पहले अपनी शादी के बारे में बात करें। आजम खान ने कहा कि पीएम मोदी ने भी सात फेरे लिए हैं सात जन्मों के वादे किए हैं उनका क्या? आजम खान पीएम पर सवालिया निशान लगते हुए कहा कि अपनी शादी के बारे में भी बताएं?
पीएम ने कांग्रेस पर साधा था निशाना…
दरअसल, पीएम मोदी कर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गढ़ में दौरे पर थे। इस दौरान पीएम ने दुनिया के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था। इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था।
Also Read : एक ही परिवार के छह लोगों ने मौत को लगाया गले…
उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नहीं चाहती कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिले। वो नहीं चाहते की तीन तलाक जैसी प्रथा खत्म हो। इतना ही नहीं पीएम ने कहा था कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है।
अखिलेश ने भी जमकर कोसा था…
एक्सप्रेस वे के शिलान्यास से नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल प्रेस काफ्रेंस करके भाजपा को जमकर कोसा था। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा मेरे कामों का फीटा काट कर खुश हो रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा सरकार की पहल थी लेकिन भाजपा ने उसको भी अपना काम बता कर फीटा काट दिया।
यूपी के किसी कोने से लखनऊ पहुंचने में पांच घंटे लगेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने हमेशा से अमेरिका की सड़कों का उदाहरण दिया, एक्सप्रेस वे मेरी ही अवधारणा है। यूपी के किसी कोने से लखनऊ पहुंचने में पांच घंटे लगेंगे। हमारी सरकार ने सबसे कम समय में आगरा एक्सप्रेस वे बनाया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कमजोर किया गया है।
एक्सप्रेस वे की दूरी भी कम कर दी गई।अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने जिस भी काम को करना चाहा केंद्र सरकार ने हमेशा हमारे कामों में टांग अड़ाने का काम किया। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार में एक्सप्रेस वे में बनारस शामिल था लेकिन पीएम को तो पता ही नहीं चला कि सीएम योगी ने बनारस को ही काट दिया।
अखिलेश ने केंद्र सरकार पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सर्विस लेन नहीं है। इतना ही नहीं आठ लेन को छह लेन कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)