सपा नेता अखिलेश यादव ने अमित शाह पर साधा निशाना, बताया बीजेपी के JAM का मतलब
उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के JAM वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा भाजपा के JAM का मतलब है J से झूठ, A से अहंकार और M से है महंगाई। दरअसल, अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से अमित शाह ने सपा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा था।
मौका मिला तो ये संविधान तक कुचल देंगे:
आपको बता दें रविवार को अखिलेश यादव कुशीनगर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के JAM वाले बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘किसानों की जान जा चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने भजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे ने किसानों को कुचल दिया अगर इनको और मौका मिला तो ये संविधान तक कुचल देंगे। भाजपा के लोगों ने समाजवादियों के काम पर रंग और नाम बदलने का काम किया है। भाजपा सरकार सिर्फ समाजवादी पार्टी के किये गये कामों का क्रेडिट लेने का काम कर रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?
अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ की मौजूदगी में ‘आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी। ऐसे में उन्हीने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। गृहमंत्री ने यूपी की राजनीति में आए जिन्ना का जिक्र करते हुए कहा जैम (JAM) का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार में JAM का अर्थ है, J- जन धन बैंक खाते, A- आधार कार्ड और M- हर आदमी को मोबाइल। वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए JAM का अर्थ है, J- जिन्ना, A- आजम खान और M- मुख्तार।”
यह भी पढ़ें: सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद, जानिए कब-कब, क्या हुआ?
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)