सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर ये ‘तोहफा’ देगी पुलिस

0

बस्ती जिला एसपी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में रविवार को प्रभारी जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के अनुपालन व यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में बैठक की। इस बैठक में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आम जनता के साथ संवाद स्थापित, स्कूलों-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रतियोगिताओं, डाक्यूमेंट्री फिल्मों आदि के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा से ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन के दुष्परिणामों से आम जनता को अवगत कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया और सरकारी कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि समय-समय पर इनकी भी चेकिंग की जाये।

हेल्मेट एवं सीट बेल्ट दिवस के रूप में मनाया जाए हर बुधवार

बता दें कि इस बैठक में बस्ती जिला एसपी ने प्रत्येक बुधवार को हेल्मेट एवं सीट बेल्ट दिवस के रूप में मनाये जाने, जिसमें हेल्मेट व सीट बेल्ट न पहनने वालों को जागरूक करने व उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के सम्बन्ध में और कार्रवाई करने से पूर्व जनता को समाचार पत्रों, टेलीवीजन व एफ.एम/रेडियो के माध्यम से अवगत कराने को बताया गया।

Also Read : …तो इसलिए थानों में लगाई जाएगी पुलिसकर्मियों की फोटो

1- इसके साथ-साथ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाने वालों को थाना/पुलिस चौकी पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न न किया जाए और उनका पूर्ण सम्मान किया जाये।

2- गुड सेमेरटियन को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर वर्कशाप/कार्यशाला आयोजित करके इसका प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए लोगों के साहस में बढ़ोतरी हो।

3- थाना स्तर पर गुड सेमेरटियन के बारे में बोर्ड/होडिंग लगाया जाये और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति का पुलिस द्वारा उत्पीड़न नहीं किया जायेगा।

4- जिन स्थानों में ट्रेफिक लाइट लगाये जाने की आवश्यकता है, उनको चिंहित कर सम्बन्धित विभागों के जरिए ट्रैफिक लाइट लगवायी जाये और पूर्व से लगे खराब ट्रैफिक लाइटों को सम्बन्धित विभागों के माध्यम से ठीक करवाया जाये।

5- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्रालय, भारत सरकार की सूचना के अनुसार, नगर पालिका सीमाओं के अन्दर सड़कों पर गति सीमा सम्बन्धी सूचनात्मक बोर्ड सम्बन्धित विभागों की सहायता से लगवाया जाये।

बैठक में शामिल हुए कई वरिष्ठ अधिकारी

इस बैठक में क्षेत्राधिकारीगण, ए.आर.टी.ओ., पी.डब्लू.डी के अधिकारीगण, नगरपालिका ई.ओ., एन.एच.ए.आई के अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, टी.एस.आई. आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More