मनमुटाव के बीच दिल पिघलाने की कोशिश में जुटी सपा-कांग्रेस
कांग्रेस ने यूपी में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव ( LOKSAHA CHUNAV ) के बीच एक दूसरे दलों के नेताओं में जारी मनमुटाव के दौरान दिलों को पिघलाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सपा ( SPA) और कांग्रेस ( CONGRESS ) के बीच हुए गठबंधन में फर्रुखाबाद की सीट सपा के खाते में जाने के बाद नाराज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ( SALMAN KHURSEED ) से सपा के उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच चुनावी रणनीति पर भी बातचीत हुई.
टूट जाऊंगा, झुकूंगा नहीं. – सलमान
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ( INDIA ALLIANCE ) के तहत फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में जाने के बाद सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर कहा था कि “टूट जाऊंगा, झुकूंगा नहीं“. बताया जा रहा है कि सपा प्रत्याशी की यह मुलाकात नाराज सलमान खुर्शीद को साथ लाने के प्रयास का हिस्सा थी.
यूपी में कांग्रेस को मिली है 17 सीटें-
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को यूपी में सहयोगी दल सपा से 17 सीटें मिली है. इसमें कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी और रायबरेली शामिल है. अभी तक कांग्रेस ने यूपी में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. जबकि समाजवादी पार्टी 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
लगातार हो रहा नेताओं का मिलान-
प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन के बाद अब दिल मिलान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. ताकि एक दूसरे के प्रति नाराजगी को दूर किया जा सके और आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के वोटरों के बीच अच्छे वातावरण का महौल बनाकर NDA को हराने की पूरी कोशिश की जाए.
Language प्रवाहमान और समुद्र की तरह अथाह-प्रो. अरूण भगत
एका की कसरत में दोनों दल
बता दें कि प्रदेश में दोनों दल एका की कसरत में लगे हुए हैं. जहां से दिल मिलान की फोटो सामने आ रही है. बता दें कि गोंडा से सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेना प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाये जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर वहां के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान सपा महिला अध्यक्ष जूही सिंह भी मौजूद थीं. वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी की सीट कांग्रेस के खाते में गयी है जहां तनुज पुनिया ने अरविंद सिंह गोप और राकेश वर्मा से मुलाकात की थी.