सपा-बसपा होली के बाद बजाएगी चुनावी बिगुल, करेंगी 18 संयुक्त रैलियां
लोकसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और सभी राजनीतिक दल चुनाव में अपनी जीत सुनश्चित करने को लेकर तैयारियों में जुट गये हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन के बाद अभी तक दोनों दलों ने मतदाताओं को भेदने के लिए कोई भी जनसभा या रैली नहीं की, न ही सभी प्रत्याशियों की घोषणा की है। लेकिन जल्द ही सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जायेंगा वहीं दोनों दलों के प्रमुख यूपी में संयुक्त रैली करेंगे।
दो दिन में घोषित होंगे उम्मीदवारों के नाम:
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावी रणनीति बनाई। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों की सूची एक-दो दिन में जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन में शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें: PM के ट्वीट पर अखिलेश का दिल हुआ खुश, दिया ये जवाब…
सपा बसपा की संयुक्त रैलियों में होंगे अखिलेश और माया भी शामिल:
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त रैली की योजना बनाई गई। उमाशंकर सिंह ने कहा साझा रैली में मायावती और अखिलेश मौजूद रहेंगे। बता दें कि जानकारी के मुताबिक़ होली के बाद 25 मार्च से दोनों नेता संयुक्त रैली करेंगे, जिसकी शुरुआत सहारनपुर से की जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)