South Africa: पूर्व खिलाड़ी और कोच माइक प्रॉक्टर का निधन

0

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी माइक प्रॉक्टर का 77 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया है. उनके निधन की सूचना उनके परिवार को दी गई, पीटीआई से बातचीत में उनकी पत्नी ने बताया कि बीते दिनों उनकी एक सर्जरी हुई थी. इसके कारण उनमें कई समस्याएं आ गई थीं. इसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. दुर्भाग्यवश वह बेहोश हो गए और कभी नहीं उठ सके.

रंगभेद की वजह से छोड़ा था क्रिकेट

प्रॉक्टर ने तेज और हार्ड-हिटिंग गेंदबाज थे और उन्होंने कुल सात टेस्ट मैच खेले थे. लेकिन रंगभेद के कारण उनका वैश्विक करियर खत्म हो गया था. उन्होंने क्रिकेट में वापसी की लेकिन गेंदबाज के रूप में नहीं बल्कि कोच के रूप में. इस दौरान उनकी कोचिंग में टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के सेमीफाइनल में तक पहुंचाया था. बाद में उन्हें आईसीसी के मैच रेफरी पैनल में भी नियुक्त किया गया और दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं के संयोजक भी रहे. प्राक्टर ने 401 प्रथम श्रेणी खेल खेले और 36,01 की औसत से 21,936 रन बनाए. उन्होंने 109 अर्द्धशतक और 48 शतक लगाए. 19.53 की औसत से 1417 विकेट भी हासिल किए.

लम्बे समय से थे बीमार प्रॉक्टर

कुछ दिन पहले उनके परिजनों ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि पिछले सप्ताह माइक को नियमित सर्जरी के दौरान एक जटिलता का अनुभव हुआ. वह लम्बे समय से बीमार थे. आईसीयू में ठीक होने के दौरान उन्हें हृदय संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा.

Also Read: Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन का छठवां दिन  

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बनाए थे रिकॉर्ड

1970 में प्रतिबंध से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 7 टेस्ट मैचों में से 6 मैच में जीत हासिल की. वह मुख्य रूप से एक घातक तेज गेंदबाज थे. अपने 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 15.02 रन की औसत से 41 विकेट लिए थे. बल्लेबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार छह पारियों में पहले श्रेणी की शतक लगाकर विश्व बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बराबरी की है. प्रॉक्टर ने दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक होने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम का कोच बनना शुरू किया.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More