गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं जीत सकी टीम इंडिया, 72 रन से मिली शिकस्त
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 72 रनों से हार गई। तीसरा दिन पूरी तरह बारिश में धुल जाने के बावजूद चौथे दिन इस टेस्ट मैच का नतीजा आ गया। सोमवार को दोनों टीमों के बॉलर्स ने 18 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। साउथ अफ्रीका की ओर से वेरनॉन फिलेंडर ने दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के 6 विकेट गिराए। पहली इनिंग में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। इस परफॉर्मेंस के लिए फिलेंडर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखरा
टीम इंडिया को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट मिला था। 76 रन बनाने में टीम ने 5 टॉप बैट्समैन गंवा दिए। इसके बाद हार्दिक और साहा भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
Also Read : प्रद्युम्न हत्याकांड: नहीं मिली आरोपी स्टूडेंट को जमानत, लगा 21 हजार का जुर्माना
भुवी-अश्विन में पार्टनरशिप, फिलेंडर ने एक ओवर में लिए 3 विकेट
साहा के आउट होने के बाद भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन के बीच 49 रनों की पार्टनरशिप हुई। लेकिन, 37 रन के स्कोर पर अश्विन को फिलेंडर ने आउट किया। इसके बाद इसी ओवर में फिलेंडर ने शमी और बुमराह के भी विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इंडियन बॉलर्स ने अच्छी परफॉर्मेंस दी
साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग में इंडियन बॉलर्स ने बेहतरी परफॉर्मेंस दी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।
पहली इनिंग में हार्दिक ने खेली थी 93 रन की इनिंग
भारत की पहली इनिंग में भी 76 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। हार्दिक पांड्या ने 93 रनों की इनिंग खेलकर लीड के अंतर को कम किया था।
भुवनेश्वर कुमार ने उनका साथ दिया और 86 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाए थे। दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हुई थी।
ऐसा रहा स्कोर कार्ड
टीम फर्स्ट इनिंग सेकंड इनिंग सबसे ज्यादा रन (दोनों पारी में) सबसे ज्यादा विकेट
साउथ अफ्रीका 286/10 130/10 एबी डिविलियर्स (65/35= 100) भुवनेश्वर (4/2= 6)
(साभार- दैनिक भास्कर.कॉम)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)