VIDEO: पाक की हार पर गांगुली ने कहा ऐसा कुछ कि मच गई खलबली !
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान टीम में खलबली मची हुई है। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच जिस रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह नहीं देखने को मिला। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा रोमांचक होता है लेकिन रविवार को खेला गया मैच एकतरफा दिखाई दिया था।
पाकिस्तानी पारी के 20 ओवर के बाद लगभग तय हो गया था कि पाकिस्तान हार रहा है और वही हुआ। पाकिस्तान इस मैच को 124 रन से हार गया। बारिश से प्रभावित इस मैच को 50 ओवर से घटाकर 48 ओवर कर दिया गया था। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 48 ओवरों में तीन विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
डकवर्थ-लुइस नियम के तहत पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन बनाने थे लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए। पाकिस्तान निर्धारित 41 ओवरों में सिर्फ 164 रन ही बना पाया।
सौरभ गांगुली ने क्या कहा?
वहीं पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने जब पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली से पाकिस्तान की हार के कारणों पर बात की तो गांगुली ने खुलकर अपनी राय रखी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि जो दस पहले पाकिस्तान की टीम हुआ करती थी वह अब नहीं देखने को मिलती है। सौरभ गांगुली ने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक अच्छी पाकिस्तान टीम होनी जरुरी है, जोकि पिछले दस सालों से गायब दिखाई दे रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=frp1dunbtWI
गांगुली ने कहा कि पहले पाकिस्तान टीम से भारत का कड़ा मुकाबला होता था लेकिन अब भारतीय टीम उससे कहीं आगे निकल गई है। उन्होंने कहा कि एक समय में पाकिस्तान में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी थे जिसे आज भी विश्व क्रिकेट में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेटर की कमी नहीं है लेकिन वहां के हालात कुछ और हैं। जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम को सोचना पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)