‘वर्ल्ड कप 2019 जीतने पर ऑक्सफर्ड स्ट्रीट पर शर्ट उतारकर घूमेंगे विराट’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि अगर टीम इंडिया अगले साल इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप जीत गई तो कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ऑक्सफर्ड स्ट्रीट पर शर्ट उतारकर घूमेंगे। लॉर्ड्स में 2002 में गांगुली ने नेटवेस्ट ट्रोफी जीतने के बाद शर्ट लहराकर आक्रामकता का परिचय दिया था। गांगुली की बात का समर्थन भारतीय कप्तान ने भी किया। कोहली ने यह भी कहा कि ऐसा जरूर होगा और उनके साथ टीम के कुछ और खिलाड़ी भी होंगे।
‘2019 वर्ल्डकप जीतने पर विराट दिखाएंगे सिक्स पैक’
कोलकाता में एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान गांगुली ने कहा, ‘मैं गारंटी दे सकता हूं अगर 2019 में लॉर्ड्स के मैदान पर भारत विश्व कप फाइनल जीतता है तो हमें अपना कैमरा तैयार रख लेना चाहिए। विराट के पास सिक्स पैक्स हैं और मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर वह ऑक्सफर्ड स्ट्रीट पर ट्रोफी लेकर बिना शर्ट के घूमेंगे।’ गांगुली ने यह भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि विराट के साथ हार्दिक पंड्या होंगे।
Also Read : CWG 2018 : शूटिंग-वेटिलिफ्टिंग में भारत की झोली में गोल्ड, कास्य
‘विराट के साथ बुमराह, पांड्या भी उतारेंगे शर्ट’
गांगुली का समर्थन करते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘120 फीसदी ऐसा ही होगा, लेकिन ऐसा करनेवाला मैं अकेला नहीं रहूंगा। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास सिक्स पैक्स हैं। हम जीत की खुशी सेलिब्रेट करने के लिए शर्ट उतारकर घूमेंगे। टीम में हार्दिक पंड्या हैं, जसप्रीत बुमराह भी हैं जिनके पास सिक्स पैक्स हैं और मुझे लगता है वो भी मेरे साथ होंगे।
16 साल पहले गांगुली ने उतारी थी लॉर्ड्स के मैदान पर शर्ट
बता दें कि 16 साल पहले नेटवेस्ट सीरीज के दौरान सौरभ गांगुली ने जब शर्ट उतारकर लॉर्ड्स में लहराई थी तो उस वक्त उनकी चर्चा काफी हुई थी। उस घटना को याद करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘लॉर्ड्स के मैदान पर जब मैं कमीज़ उतार रहा था तो लक्ष्मण उसे नीचे खींच रहे थे और मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी टीज थी। तब मेरे बगल में खड़े हरभजन ने पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए? मैंने कहा कि तुम भी शर्ट निकाल दो।’