‘गरीबों के मसीहा’ सोनू सूद का एक और बड़ा ऐलान, देंगे 3 लाख लोगों को रोजगार
रील लाइफ में अक्सर विलेन बनकर लोगों में दहशत फैलाने वाले चुलबुल पांडेय उर्फ सोनू सूद रियल लाइफ में लाखों लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं।
उन्होंने जिस तरह से कोरोना काल की मुश्किल घड़ी में एक फरिश्ता बन लोगों को संभाला है, उनकी तारीफ का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस तारीफ के बाद सोनू रुक गए हो, ऐसा नहीं है। उन्होंने अपनी मदद का दायरा और ज्यादा बढ़ा दिया है।
पहले जो सोनू सिर्फ लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद कर रहे थे, अब वे किसानों को ट्रैक्टर देने से लेकर नौकरियां देने तक जैसे काम भी करने लगे हैं।
नौकरी दिलवाएंगे सोनू सूद?-
अब सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे। बाढ़ से प्रभावित बिहार और असम में वे इस मुहिम को तेजी से चलाने वाले हैं।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया है- मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।
यह भी पढ़ें: बिग बी ने जीता प्रवासी मजदूरों का दिल, स्पेशल प्लेन से भेज रहे हैं घर
यह भी पढ़ें: आखिर कैसे एक आम लड़की बनी T-Series की मालकिन ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]