Punjab: पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान ने अब राजनीति डेब्यू कर लिया है. सोनिया मान आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं.पार्टी संयोजक केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई. सोनिया मान मजदूर किसान यूनियन के नेता बलदेव सिंह की बेटी हैं.
आप में शामिल होने के बाद किया ट्वीट…
बता दें कि सोनिया मान ने आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया हैंडल
” X” पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, आज मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं पंजाब और उसके लोगों की समृद्धि और प्रगति के लिए दिन-रात काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
कौन हैं सोनिया मान?…
सोनिया मान एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उनकी उम्र 38 साल है. सोनिया कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. वो उत्तराखंड के हल्द्वानी में जन्मी और फिर पढ़ाई करने के लिए अमृतसर आ गईं. अमृतसर के डीवीए कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की. सोनिया न सिर्फ पंजाबी बल्कि मलयाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा हिंदी, मराठी और तेलुगू इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपना हुनर दिखाया है.
Champion Trophy 2025 : भारत- पाकिस्तान का मुकाबला आज, इन पर रहेंगी निगाहें…
AAP का पंजाब पर फोकस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. इसी के बाद अब पूरे देश में पार्टी के सिर्फ पंजाब में ही सत्ता बची है. इसी के चलते पार्टी का पंजाब में खास ध्यान है. पंजाब में भी 2 साल बाद चुनाव होने हैं इसीलिए पार्टी पंजाब में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
ALSO READ: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, महिला संग तीन की मौत
बलदेव सिंह की बेटी है सोनिया मान…
पंजाब आप ने ट्वीट किया, कीर्ति किसान यूनियन के लीडर बलदेव सिंह की बेटी और पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. साथ ही उनका पार्टी में हार्दिक स्वागत किया है.