रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी
अपनी परंपरागत रायबरेली लोकसभा सीट पर जीत के लिए कांग्रेस ने जी जान लगा दी है. इस सीट से पार्टी ने राहुल गाधी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी भी दो दिवसीय दौरे पर आज यानि गुरुवार को रायबरेली पहुंच गई हैं. वहीं कल यानि शुक्रवार को सोनिया गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी. इस रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.
Also Read : पूर्वांचल में मंचों से गरज रही भाजपा, जवाबी हमले के लिए विपक्ष नदारद
बतौर सांसद करेंगी रैली
बता दें कि सोनिया गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए गेस्ट हाउस पहुंचीं. गेस्ट हाउस में उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. रायबरेली सीट गांधी परिवार की सीट मानी जाती रही है. वहीं सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में यहां से जीत हासिल की थी. ऐसे में बतौर सांसद सोनिया गांधी रायबरेली की जनता को संबोधित करेंगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे. बता दें कि सोनिया गांधी 4 बार इस सीट से सांसद रही हैं. शुक्रवार को दोपहर एक बजे आईटीआई मैदान में जनसभा होगी.
क्यों जरूरी है रायबरेली
कांग्रेस के अलावा गांधी परिवार के लिये रायबरेली में जीत बेहद अहम मानी जा रही है. बता दें कि लोकसभा 2014 के चुनावों में मात्र 2 सीटों पर ही कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. वहीं लोकसभा 2019 में अमेठी सीट हारने के बाद यूपी में केवल रायबरेली सीट ही कांग्रेस के खाते में बची है. ऐसे में कांग्रेस व गांधी परिवार जी जान से यूपी के अपने अंतिम किले को बचाने की लड़ाई में जुटे हैं. वहीं राहुल गांधी के यहां से चुनाव लड़ने से पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का संचार हुआ है.
किस तारीख को होंगे चुनाव
रायबरेली सीट में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है, दोनों ही दल I.N.D.I.A अलायंस का हिस्सा है. इसी के चलते इस सीट पर कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली सीट से टिकट दी है. दिनेश प्रताप सिंह पहले भी सोनिया गांधी को इस सीट पर टक्कर दे चुके हैं. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस बार राहुल गांधी को हराने की मंशा से वह चुनावी मैदान में उतरे हैं.