राहुल गांधी मेरे भी बॉस : सोनिया गांधी
कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी की हैसियत पर भले ही कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को साफ कर दिया है कि पार्टी प्रमुख अब राहुल गांधी है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी को अपना बॉस बताया। उन्होंने बैठक में कहा कि ‘अब राहुल गांधी मेरे बॉस हैं। नए बॉस के बारे में कोई शंका नहीं है। उम्मीद है आप सब मिलकर राहुल के साथ काम करेंगे।’
पार्टी नेताओं को मिलकर काम करने की नसीहत
सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि हम सब एक होकर पार्टी की बेहतरी के लिए राहुल गांधी के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि गुजरात में हमने कठिन परिस्थितियों में काफी अच्छा परिणाम दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने जो परिणाम दिए हैं वह काफी उत्साहवर्धक हैं।
Also Read : जाति बताने पर लगानी पड़ती है गंदे पानी में डुबकी : आर्मी ऑफिसर
मोदी सरकार में लोकतंत्र के कई स्तंभों पर हुए हमले
सोनिया गांधी ने कहा कि अब बदलाव के लिए माहौल बना हुआ है। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इन दो राज्यों में पार्टी के लिए बेहतर परिणाम देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में होने वाले चुनाव में भी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी। इसके अलावा सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। यहां तक कि सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान लोकतंत्र के कई स्तंभों पर हमले हुए हैं। साथ ही उन्होंने बेरोजगारी, किसानों का मुद्दा आदि पर मोदी सरकार को घेरा।
साभार- (एनडीटीवी इंडिया)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)