देश के 1 करोड़ घरों में लगेंगे सोलर ऊर्जा पैनल
देश में केंद्र सरकार की तरफ से जनता के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित है. उसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम ने देशवासियों को राम मंदिर की सौगात के साथ – साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की भी सौगात दी. इस योजना के अंतर्गत देश के 1 करोड़ घरों में सोलर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे.
तो आइए जानते हैं क्या है यह स्कीम और किसे मिलेगा इसका लाभ…
इन वर्गों को होगा लाभ-
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ गरीब एवं माध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत जिस परिवार की आय 2 लाख रुपये से कम है, उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा. पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना में पहले एक करोड़ परिवार को लाभ होगा. योजना का लाभ लेने के बाद लोग बिजली की समस्या से मुक्त हो जाएंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी-
प्रधानमंत्री ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि-
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
इस योजना से बिजली की खपत कम होगी.
गौरतलब है कि इस योजना के लाभ के बाद बिजली की खपत कम होगी और लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इसके बाद राज्य सरकारों पर बढ़ते बिजली बोझ की मार कम पड़ेगी तथा बजट में भी राहत मिलेगी.
फिल्म ”Emergency” को लेकर सामने आयी बड़ी अपडेट
राजनीतिज्ञों को लग सकता है झटका
गौरतलब है कि इस योजना से देश में बिजली को लेकर राजनीति करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. देश में पिछले कई सालों से बिजली को लेकर राजनीति होती रही है और सरकारों को इस पर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा भी खर्च करना पड़ता है. आमतौर पर चुनाव में बिजली को लेकर बिल माफी तो काफी मुफ्त बिजली जैसी घोषणाएं की जाती है.