Solar Eclipse 2024: भारत को छोड़ दुनिया के कई देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. यह घटना तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होता है जिससे मानव जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. कहा जाता है ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों का करना जीवन में परेशानियां ला सकती है. पचांग के अनुसार इस साल का अंतिम ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लग रहा है, लेकिन खास बात यह है कि भारत में नजर नहीं आएगा.
सूर्य ग्रहण का समय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सर्व पितृ अमावस्या पर यानी 2 अक्टूबर 2024 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. ये सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 09.13 मिनट से शुरू होकर देर रात 03.17 मिनट तक रहने वाला है. हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
नहीं माना जाएगा सूतक काल
बता दें कि चंद्र ग्रहण की तरह यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में इसका असर भी भारत में कम ही होने वाला है. इस कारण से इसका सूतक काल भी नहीं माना जाएगा.
ALSO READ : भारत ने जीता कानपुर टेस्ट, सीरीज 2-0 से किया अपने नाम
कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण ?
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत की बजाय दुनिया के बाकी देशों में दिखेगा. इन देशों जैसे ब्राजील, कूक आइलैंड, चिली, पेरू, अर्जेंटीना, मैक्सिको, होनोलूलू, फिजी, उरुग्वे, अंटार्कटिका, न्यूजीलैंड, आर्कटिक, ब्यूनस आयर्स और बेका आइलैंड आदि में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.
ALSO READ : विविधताओं के देश में जानें किन विभिन्नताओं से साथ मनाई जाती है नवरात्रि
6 घंटे 3 मिनट तक रहेगा सूर्य ग्रहण
भारतीय समयानुसार, साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) रात के 9 बजकर 14 मिनट से शुरू होगा, जो देर रात 3 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगा. इसकी कुल अवधि लगभग 6 घंटे 3 मिनट की होगी.