…तो आज देश में गरीब का बेटा प्रधानमंत्री नहीं बन पाताः मोदी
बिहार: लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया जिला में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. खास बात यह रही की पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत स्थानीय भाषा में की. इस दौरान जनसभा को सुनने आये लोगों ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया.
आंबेडकर के संविधान का किया जिक्र….
बता दें कि पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए संविधान का जिक्र किया और कहा कि यदि देश में संविधान नहीं होता तो आज देश में गरीब का बेटा प्रधानमंत्री नहीं बन पाता. इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि हमारा देश अनेक भाषा, बोली, रीति रिवाज, परंपराएं, अनेक प्रकार के पहनावे व खानपान का है. यह हर प्रकार के मत मान्यता व संप्रदाय वाला देश है. हमारा संविधान हम सब के लिए पवित्र है. संविधान निर्माताओं का सपना था कि भारत समृद्ध बने.
ये देश का चुनाव है- PM MODI
जनसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव देश का चुनाव है न कि दल का. हमारे एजेंडे में भारत का विकास और विरासत दोनों है. हम गया को उंचाईयों तक ले जाना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि मैं देश का सपना देखता हूं. यह तो केवल देश के लिए ट्रेलर है. अभी तो मुझे देश के लिए बहुत कुछ करना है.
RJD पर साधा निशाना…
जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि RJD के लोग नीतीश जी के काम पर वोट मांगते हैं और अपना क्रेडिट लेते हैं. RJD अपनी सरकार के दौरान के कामों की चर्चा नहीं कर पाती. बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा गुनाह RJD को है. इस पार्टी ने ही बिहार को बर्बाद कर दिया है. इन्होंने बिहार के गरीब लोगों को लूटा है. RJD ने बिहार को जंगलराज और भ्रष्टाचार दिया है.
मोदी की गारंटी का किया जिक्र…
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथियों ने देश को कई सपने दिखाए लेकिन देश की गरीब जनता को पक्के मकान तक नहीं दे पाए. इतना ही नहीं उन्होंने बिहार के सहयोगी मांझी का भी जिक्र किया और कहा कि मांझी इसके गवाह है कि कांग्रेस और RJD ने केवल अपना यहां स्वार्थ देखा.