भारत ‘गरीब’ देश है !
भारत जहां विश्व में उभरते हुए ताकतवर देश की पहचान बना रहा है। अमेरिका और चीन जैसे देश भारत को सबसे बड़ा उपभोक्ता का बाजार बताते हैं। लेकिन स्नैपचैट का भारत में अपना बिजनेस फैलाने का कोई इरादा नहीं है।
स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल का बयान
स्नैपचैट के सीईओ ने कहा कि भारत बिजनेस बढ़ाने के नजरिए बहुत ही गरीब देश है। भारत की उपेक्षा करने वाला यह कॉमेंट स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने किया है। इवान ने स्नैपचैट ऐप के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान यह बातें कहीं थी।
कंपनी के बैठक में बोले इवान स्पीगल
कंपनी की एक बैठक में जब एक कर्मचारी ने भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने पर भी ऐप की स्लो ग्रोथ पर सवाल किया तो इवान ने उन्हें काटते हुए कहा, ‘यह ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है।’ इवान ने कहा कि वह भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में एक्सपैंड नहीं करना चाहते।
एक कर्मचारी ने इवान पर किया केस
वान के कॉमेंट पर आपत्ति करने वाले कर्मचारी एंथनी पॉन्पिलानो स्नैपचैट के खिलाफ एक दूसरे मामले में केस भी कर चुके हैं। एंथनी ने बताया कि उस बैठक में स्नैपचैट के सीईओ इस बहस के बाद तुरंत बाहर चले गए।
भारत में स्नैपचैट के 40 लाख से ज्यादा यूजर्स
सूत्रों के मुताबिक स्नैपचैट के भारत में पिछले साल 40 लाख के करीब यूजर्स थे। स्नैपचैट के यूजर्स का सटीक आंकड़ा तो नहीं है लेकिन अनुमानत: पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है। वहीं, वॉट्सऐप के भारत में 20 करोड़ यूजर्स हैं। भारत में स्नैपचैट को लेकर दिवानगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में बयान स्नैपचैट यूजर्स के लिए बुरी खबर है।