Smriti Shesh: राम मंदिर आदोलन के दौरान अग्रणी भूमिका में थे कल्याण सिंह
रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में मनाई गई जयंती
राम मंदिर आदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की शुक्रवार को रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में जयती मनाई गई. गौरतलब है कि अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाये जाने के दौरान कल्याण सिंह प्रदश के मुख्यमंत्री रहे. वह राजस्थान के राज्यपाल भी रहे.
कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्व. कल्याण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की. कहाकि कल्याण सिंह धैर्य और साहस के प्रतीक थे.
विपरीत हालात में भी चट्टान की तरह खड़े रहे
राम मंदिर आंदोलन के दौरान तमाम विपरीत हालात के बावजूद वह चट्टान की तरह खड़े रहे. वक्ताओं ने कल्याण सिंह को आदर्श पुरूष बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की कार्यकर्ताओं से अपील की. इस दौरान वाराणसी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के जन्मदिन की बधाई के साथ उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई. कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, प्रवीण सिंह गौतम, सुधीर प्रजापति, संजय सोनकर, डॉ. जेपी दुबे, सुरेंद्र पटेल, सरदार शर्मा, अश्वनी पांडेय, दिनेश मौर्य, सुरेश सिंह, वीरू सिंह, विजय लाल यादव, युसूफ खान, सोमनाथ, विनीता सिंह ओमप्रकाश प्रियदर्शी आदि रहे. बता दें कि अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाये जाने के दौरान कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इस मामले में उन्हें एक दिन की सांकेतिक जेल की सज़ा भी मिली थी. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के सामने बाबरी मस्जिद को सुरक्षित रखे जाने के अपने लिखित प्रतिबद्धता को वे पूरा नहीं कर पाए थे.