काशी मे लगेगा स्मॉग फ्री टावर, शुद्ध होगी हवा
काशी विश्वनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए स्मॉग फ्री ( SMOG TOWER ) टॉवर लगने जा रहा है. बता दें कि इस योजना के लिए गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट के बीच जगह ढूंढने का काम जारी है. इसके लगने से हर रोज करीब ढाई लाख से छह लाख क्यूबिक मीटर हवा प्रदूषण मुक्त की जाएगी.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगेगा टावर
बता दें कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का लखनऊ और बनारस में स्मॉग टॉवर लगाने की योजनापर काम चल रहा हैं. आपने इस तरह के टॉवर नई दिल्ली जैसे बड़े शहरों में देखें होंगे जहां की हवा काफी ज्यादा प्रदूषित है. इस टॉवर का दायरा लगभग 750 मीटर या 4840 वर्ग मीटर होता है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कानपुर की एक प्राइवेट कंपनी को टॉवर लगाने की जिम्मेदारी भी दे दी है. साथ ही कंपनी पांच वर्षों तक टॉवर का रख-रखाव भी करेगी.
बनारस में कभी समान नहीं रहती हवा
बनारस शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति कभी भी एक समान नहीं रहती हैं. कभी शहर ग्रीन जोन में आ जाता है तो कभी येलो जोन में. ये हमेशा ऐसे ही चलता है. येलो जोन कई दिन तक रहता हैं. अब पिछले बुधवार को ही शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 54 था. वहीं, काशी विश्वनाथ धाम के कारण ही गोदौलिया और दशाश्वमेध क्षेत्रमें बहुत जाम की समस्या बनी रहती हैं. उस भीड़ में श्रद्धालुओं के अलावा देशी-विदेश से आए पर्यटक भी शामिल रहते हैं. क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केअधिकारी डॉ. एससी शुक्ला ने कहा कि विश्वनाथ धाम क्षेत्र में अधिक भीड़ को देखते हुए ही गोदौलिया से दशाश्वमेध के बीच टॉवर लगाने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
क्या होता हैं स्मॉग टावर
स्मॉग टॉवर एक एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और अपने आसपास की गंदी हवा को अपने अंदर खिचता हैं और साफ हवा को बाहर की और छोड़ता हैं. टॉवर में हवा को फ़िल्टर करने के लिए कई सारी लेयर लगी होती हैं. उस फिल्टर में मैक्रो व माइक्रो लेयर की हवामें घुले मिले धूल के बारीक व मोटे कण छनते जाते हैं और उसके बाद 10 मीटर की ऊंचाई पर शुद्ध हवा छोड़ी जाती है. ऐसा मानना है कि यह टॉवर पीएम 2.5 एवं पीएम 10 केमानक वाले धूलकणों की 75 प्रतिशत तक सफाई कर देता है.
गाजीपुर में पूर्व विधायक मुख्तार सुपुर्द-ए-खाक, ये थी मौत की वजह
कितना ऊंचा होता हैं स्मॉग टावर
स्मॉग टॉवर की ऊंचाई करीब 24 मीटर होतीहै. उसमें 6 मीटर ऊंची छत पर 18 मीटर की ऊंचाई पर टावर लगा होता है. टॉवर मेंचारों तरफ लगे पंखे दूषित हवा को सोखते और स्वच्छ करते है.
Written BY – Harsh Srivastava