भारत में पहली बार लांच हुई ChatGPT वाली Smartwatch…
भारत का हर दूसरा इंटरनेट उपयोगकर्ता OpenAI चैटबॉट चैटजीपीटी का उपयोग करता है। यह चैटबॉट पिछले नवंबर से लोकप्रिय है। अब चैटजीपीटी का उपयोग स्मार्टवॉच में भी किया जा सकता है, जबकि पहले यूजर वेब और ऐप के माध्यम से इसका उपयोग करते थे। इसको लेकर देसी टेक और वियरेबल ब्रैंड क्रॉसबीट्स ने बड़ी घोषणा करते हुए भारत की पहली ChatGPT टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन वाली स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच में लोगों को AI टेक्नालॉजी का सपोर्ट मिल सकेगा। इसके साथ ही कंपनी ने ChatGPT वाली इस स्मार्टवॉच का नाम Crossbeats Nexus रखा है, साथ ही इस स्मार्टवॉच को ग्राहकों के लिए दो रंग सिल्वर और ब्लैक कलर के दो विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है।
Crossbeats Nexus में GPS डायनमिक रूट ट्रैकिंग, डायनमिक आईलैंड और ई-बुक रीडर जैसे आधुनिक फीचर्स हैं। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है, लेकिन अभी इसे बाजार में नहीं उतारा गया है। उम्मीद है कि दीपावली के दौरान इस वॉच को बाजार में उतारा जाएगा और फिर इसकी बिक्री शुरू होगी। इसके साथ ही आइए जानते है इस स्मार्टवॉच की कीमत क्या है और क्या इसमें मौजूद खास फीचर्स….
Crossbeats Nexus में क्या है खास
कम्पनी का यह वॉच बेहदखास है क्योंकि इसमें पूरी तरह से चैटजीपीटी इंटीग्रेशन है। कंपनी ने नई वॉच की कीमत और फीचर्स बताए हैं। Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच में 2.1 इंच की मोल्डेड स्क्रीन है।
Crossbeats Nexus का क्या है दाम
कंपनी ने नई Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच को 999 रुपये में प्री-बुक करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, हालांकि, यह स्मार्टवॉच ग्राहकों को 5,999 रुपये में मिलेगी, इसके साथ ही Crossbeats Nexus को अभी मार्केट में नहीं उतारा गया है। इसको खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा और उनकी प्री-बुकिंग कीमत में बदलाव होगा।
Also read : Instagram ने लांच किया ऐसा फीचर की अब चाहकर भी नहीं भूल पाएंगी दोस्तो का Birthday…
Crossbeats Nexus के खास फीचर
Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच को देश का पहला ChatGPT पावर्ड स्मार्टवॉच बताया जा रहा है, हालांकि इसके बारे में बहुत कुछ नहीं पता है। iPhone के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर भी वॉच में मिलने वाला है। यह भी कहा जाता है कि यह ई-बुक रीडर और अल्टिमेटर सेंसर के साथ पहली स्मार्टवॉच होगी। अगले कुछ सप्ताह में इस वॉच के बारे में अधिक जानकारी और संभावित फीचर्स मिल सकते हैं।