सुप्रीम कोर्ट के 6 न्यायाधीश स्वाइन फ्लू की चपेट में, मास्क पहनकर कोर्ट पहुंचे

मास्क पहनकर कोर्ट पहुंचे जस्टिस सं

0

सुप्रीम कोर्ट के छह न्यायाधीश स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं।

जिसके बाद उन्होंने अदालत की कार्यवाहियों में भाग नहीं लिया।

शीर्ष अदालत के एक न्यायाधीश ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मास्क पहनकर कोर्ट पहुंचे जस्टिस संजीव खन्ना

उच्चतम न्यायालय के छह न्यायाधीश एच1एन1 फ्लू से पीड़ित हैं।

यह जानकारी उच्चतम न्यायालय के ही एक न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने खुली अदालत में मंगलवार को दी।

वहीं सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट रूम नंबर 2 में जस्टिस संजीव खन्ना को एक मामले की सुनवाई के दौरान मास्क पहने देखा गया।

कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही

न्यायमू्ति चंद्रचूड़ ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत के छह न्यायाधीशों को फ्लू हो गया है।

इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने वकीलों और उच्चतम न्यायालय के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, “हमारे छह साथी जज एच1एन1 फ्लू से पीड़ित हैं।

न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात की है।

उनसे उच्चतम न्यायालय के जजों , स्टाफ के टीकाकरण के निदेर्श देने की मांग की है।”

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ मीटिंग

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने इस मसले पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ मीटिंग बुलाई है।

इस बीच इतना ही नहीं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने अदालत में मंगलवार को मास्क पहन कर काम किया।

देशभर में स्वाइन फ्लू तेजी से पांव पसार रहा

देशभर में स्वाइन फ्लू तेजी से अपने पांव पसार रहा है।

इस बीमारी ने अब तक 250 लोगों की जान ले ली है।

पिछले तीन दिनों में ही मृतकों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बृहस्पतिवार तक राजस्थान में इस बीमारी से सबसे अधिक 96 मौत हुई हैं।

इसके बाद गुजरात में 54 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा

पंजाब में 300 से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस की की चपेट में हैं।

जबकि करीब 30 लोग इस गंभीर बीमारी की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

दिल्ली में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है।

दिल्ली में अब तक कुल 1409 मामले सामने आ चुके हैं जिनमे 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा में 589 लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में है जबकि इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्यों से बीमारी का शीघ्र पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा है।

साथ ही अस्पतालों में वेंटिलेटर सुविधा के साथ ही बेड रिजर्व रखने की बात कही है।

स्वाइन फ्लू जिस तेजी भारत में अपने पांव पसार रहा है।

इससे बचने की लिए आप कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे अपना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उन्नाव कांड : CBI ने किया कुलदीप सेंगर की हैवानियत का खुलासा

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस में बड़ा फैसला, कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More