अमेरिका की यात्रा नहीं कर पायेंगे इस देश के विदेश मंत्री
ईरानी विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने शुक्रवार को कहा कि छह मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर संशोधित अमेरिकी प्रतिबंध ‘वास्तव में शर्मनाक’ है। जरीफ ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, “अमेरिका का प्रतिबंध अब ईरानी दादियों को अपने पोतों को देखने से रोकता है। यह ईरानियों से अंधी दुश्मनी का वास्तव में शर्मनाक प्रदर्शन है।”, इससे पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिका का मुस्लिमों पर प्रतिबंध लगाने व उन्हें अमेरिका में दाखिल नहीं होने देने का कदम उनकी समस्याओं से निपटने या एक सुरक्षित जगह बनाने में मददगार नहीं होगा।
जरीफ ने कहा, “मुसलमानों पर एक कथित प्रतिबंध अमेरिका को सुरक्षित नहीं रखे सकेगा। कट्टरवादियों को मजबूत करने की नीतियों के बजाय अमेरिका को उनके खिलाफ वास्तविक लड़ाई में शामिल होना चाहिए।”राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संशोधित यात्रा प्रतिबंध देर गुरुवार से लागू हो गया।
AlsoRead:इस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुरु की कई योजनाएं
नए नियमों में वीजा नीतियों को कड़ा किया गया है, जिससे छह मुस्लिम बहुल देशों के नागरिक प्रभावित होंगे। इन देशों में सूडान, सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया व यमन शामिल हैं। इन देशों के लोगों में, जिन्हें अब नए वीजा की जरूरत होगी, उन्हें परिवार से घनिष्ठ संबंध साबित करना होगा या अमेरिका में किसी व्यवसाय या स्कूल जैसी संस्था से मौजूदा संबंध स्थापित करना होगा।इन देशों के नागरिक जिनके पास पहले से वीजा है, उन्हें अमेरिका में पहले की तरह अनुमति दी जाएगी।
ट्रंप ने छह मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर 90 दिनों व किसी भी देश के शरणार्थी पर 120 दिनों का प्रतिबंध लगाया था। ट्रंप ने यह कदम अमेरिका में आतंकवादियों को दाखिल होने से रोकने के लिए जरूरी बताया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)