बिहार में आग की भेंट चढ़ गईं एक ही परिवार के छह जिंदगियां
झोपड़ी में रह रहा था परिवार, शार्ट सर्किट से लगी थी आग
रोहतास (बिहार) के कछवां थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में दिल दहला देनेवाली घटना देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. शार्ट सर्किट से झोपड़ी में रह रहे एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस घटना में छह लोगों की जिंदगी तो चली गई गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गये.
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्रियां.एक पुत्र मोहन कुमार और 25 वर्षीया गर्भवती ननद माया देवी घर में थीं. खाना बन रहा था. इसी दौरान शार्ट सर्किट से अचानक आग लगी और मड़ई धूं-धूं कर जलने लगी. उसमें रह रहे परिवार के लोगों को यह मौका भी नही मिल सका कि वह भागकर अपनी जान बचा सकें.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग की लपटें और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और लोग अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. मगर आग बुझने का नाम नही ले रही थी. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. कुछ देर के प्रयास में आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन छह जिंदगियां खत्म हो चुकी थीं. एक बच्चा गंभीर रूप से झुलसा मिला. आनन-फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. इस घटना में चार बच्चे, गर्भवती महिला समेत छह लोग मरे हैं. इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि इस मामले में कछवां थाना प्रभारी ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. हादसे मेंएक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के.एन तिवारी ने बताया कि घटना में एक बच्चा 95 प्रतिशत जल गया है. उसका इलाज किया जा रहा है. हालांकि उसकी हालत भी गंभीर है.