भारत में किलर Corona के 600 मामले, 10 को बनाया शिकार
भारत पर कोरोना Corona वायरस वायरस से पीड़ितों के आंकड़े डराने वाले हैं। अब तक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 600 तक पहुंच चुकी है। जिनमें से 10 लोग इस किलर वायरस के शिकार भी हो चुके हैं। इन सब के बीच एक राहत वाली खबर यह है कि कोरोना से इंफेक्टेड कुल मरीजों में से 40 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। यानि की अस्पताल में हुए इलाज से वे ठीक हो गये हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना: मोदी कैबिनेट की बैठक में दिखा Social Distancing
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
कोविड-19 इंडिया डॉट ओआरजी की डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 600 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 550 मामले हैं, जबकि इससे पीड़ित 40 मरीज ठीक हो चुके हैं और 10 लोगों को इस घातक वायरस ने मौत की नींद सुला दिया है।
यह भी पढ़ें: Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
देश में सबसे ज्यादा 116 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। इसके बाद केरल में कोरोनावायरस के 109 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में 41 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Lockdown से खेतों में खड़ी फसलों ने किसानों की बढ़ाई फिक्र
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]