असम में बाढ़ से स्थिति गंभीर, अबतक 16 जिलों में पांच लाख लोग प्रभावित

0

उत्तर पूर्वी का राज्य असम एक बार फिर से बाढ़ की चपेट में है. जिसमे अबतक तक़रीबन पांच लाख लोग प्रभावित हुए है. इसी बीच मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. इस बीच कई नदियां उफान पर हैं. ब्रह्मपुत्र जोरहाट के नेमाटीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कामरूप और नलबाड़ी जिलों में पुथिमारी और पगलादिया नदियों का जल स्तर लाल निशान से ऊपर है. कल शाम तक ब्रह्मपुत्र का जलस्तर आज सुबह की तुलना में 15-30 सेमी बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कई इलाके में येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच लोगों को घरों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने भारी बारिश और तूफान के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने कहा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ से अबतक 16 जिलों में 4.88 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हो गई है.

लाखों लोग बाढ़ की चपेट में हैं, 140 राहत शिविर बनाए गए हैं…

बजाली सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 2.67 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं. इनके अलावा नलबाड़ी और बारपेटा जिले में भी लोग बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. नलबाड़ी में लगभग 80,000 और बारपेटा में 73,000 लोग प्रभावित हैं. इस बीच लोगों की सुरक्षा के लिहाज से 140 राहत शिविर केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 35000 लोगों ने शरण ले रखी है. बाढ़ के प्रभाव के देखते हुए 75 शिविर केंद्र और बनाए जा रहे हैं.

कई जिलों में टूटे बांध, बढ़ा खतरा…

मौसम विभाग की चेतावनियों के बीच नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, नागरिक सुरक्षा कर्मियों समेत ग्रमीण लोग भी राहत बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पता चला है कि कोकराझार और बिस्वनाथ, दरांग जिलों में कई बांध टूट गए हैं, जिससे आसपास के गांवों में खतरा बढ़ गया है. बारपेटा, कछार, बजाली, बक्सा, धुबरी, गोलपारा, करीमगंज, नलबाड़ी और आसपास के जिलों में सड़कें, पुल और बुनियादी ढांचे बाढ़ की भेंट चढ़ गई.

मौसम विभाग ने लैंडस्लाइड की दी चेतावनी…

प्रशासन ने बताया कि धुबरी, कोकराझार, डिब्रूगढ़, शिवसागर, सोनितपुर, दक्षिण सालमारा, उदलगुरी और तामुलपुर, बक्सा, बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग जिलों में कटाव की जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई हिस्सों में इस बीच लैंडस्लाइड की घटना हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने कहा गया है.

Also Read: अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न, पीएम मोदी मिस्र यात्रा के लिए रवाना…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More