चंडीगढ़, पंचकुला में पसरा सन्नाटा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर कथित तौर पर यौन दुष्कर्म मामले पर शुक्रवार को फैसले से पहले चंडीगढ़ और पंचकुला के आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी स्थिति की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है। पंचकुला में गुरमीत राम रहीम के दो लाख से अधिक अनुयायी जुटे हुए हैं और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में केंद्रीय अर्धसैनिकबलों की मदद के लिए बुलाई गई सेना के प्रयासों के बावजूद स्थान को खाली नहीं कर रहे हैं।
read more : पल्लेकेले वनडे : भुवनेश्वर-धोनी ने दिलाई भारत को जीत
अन्य जरूरी सामान की किल्लत है
पंचकुला के सेक्टर छह की एक स्थानीय निवासी एवं गृहिणी दीपिका नारंग ने मीडिया को बताया, “हम अपने घरों में दुबके हुए हैं, बाहर नहीं निकल रहे हैं क्योंकि बीते तीन दिनों से हजारों की संख्या में डेरा के अनुयायी यहां इकट्ठा हैं।”दीपिका ने कहा कि घर में दूध और अन्य जरूरी सामान की किल्लत है। वह कहती हैं, “मेरे दमे से पीड़ित ससुर एस.डी.नारंग की दवाइयां भी खत्म हो गई हैं।”
read more : मूल निवासियों को ही मिलेगी मेडिकल कॉलेज में ‘एन्ट्री’
दंगे जैसी स्थिति की संभावनाएं
एक अन्य निवासी शिवानी भटनागर ने कहा, “अभी तक डेरा के अनुयायी शांत हैं। उनसे किसी तरह का खतरा नहीं है लेकिन अगर अदालत का फैसला गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आता है तो दंगे जैसी स्थिति की संभावनाएं हैं।”भटनागर ने कहा, “ये लोग हमारे घरों के सामने जमा हो गए हैं, जिससे हमारी जिंदगी और संपत्ति को खतरा है।”
2.30 बजे के आसपास फैसला आ सकता है
पुलिस ने एहतियात के तौर पर पंचकुला के कुछ आवासीय इमारतों के चारों ओर बाड़ बना दी है ताकि डेरा के अनुयायी वहां तक नहीं पहुंच सके।गुरमीत राम रहीम सिंह पर उनकी एक पूर्व शिष्या द्वारा लगाए गए यौन दुष्कर्म के मामले पर दोपहर 2.30 बजे के आसपास फैसला आ सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)