यूपी: ASP के बिगड़े बोल, पूरे पुलिस महकमे को किया शर्मसार- VIDEO
यूपी पुलिस अपनी करतूतों से हमेशा सुर्खियों मे बनी रहती है। विभाग के चंद पुलिसकर्मी अपने कारनामों से पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर देते हैं और जनता के बीच पुलिस छवि को धूमिल करते हैं।
एडिशनल एसपी भूल बैठे भाषा की मर्यादा
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का सामने आया है, जहां एक पीपीएस अधिकारी पुलिस छवि को सुधारने के लिए विभाग के आला अधिकारियों की तमाम कोशिशों को पलीता लगा रहे हैं। यूपी के सीतपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिले के एडिशनल एसपी अपनी भाषा की मर्यादा भूल बैठे और पत्रकारों से अमर्यादित भाषा बोलकर सबको चौंका दिया।
इसलिए भड़क गए एएसपी साहब
बता दें कि किसी घटना की जानकारी के लिए एडिशनल एसपी राजीव दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी, जिसमे जिले के अधिकतर पत्रकार पहुंचे थे। पत्रकार अभी अपना माइक सेट ही कर रहे थे कि एडिशनल एसपी राजीव दीक्षित ने अपनी बात कहनी शुरू कर दी।
एएसपी साहब का सांतवे आसमान पर चढ़ गया पारा
इसी दौरान कुछ पत्रकारों ने एडिशनल एसपी से फिर से बात दोहराने का आग्रह कर दिया। फिर क्या था, एएसपी साहब का पारा सांतवे आसमान पर चढ़ गया और आव देखा न ताव एडिशनल एसपी राजीव दीक्षित भड़क गए और बोल उठे कि बार-बार मत करो डिस्टर्ब, यहां कोई %$%$ का नाच नहीं है, फालतू में आप लोग बकवास कर रहे हो।
https://www.facebook.com/journalistcafenews/videos/279739323284798/
यह भी पढ़ें: कोविड-19: अब इस राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में कल से लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
यह भी पढ़ें: अब और भी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, मात्र तीन घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर…