BTS टीम के सिंगर ने माइक छोड़ उठाई बंदूक! वायरल हो रही जिन की फोटो
साउथ कोरिया के मशहूर म्यूजिक बैंड बीटीएस के सिंगर जिन अब माइक छोड़कर बंदूक उठाने जा रहे हैं. किम सियोक जिन (Kim Seok Jin) अब अगले 2 सालों तक स्टेज पर नहीं बल्कि एक सैनिक की तरह हथियारों और दांवपेंच को धार देंगे. बीटीएस ( BTS) की पूरी 7 लोगों की टीम में सबसे ज्यादा उम्र वाले जिन ने सेना में जाने की तैयारी भी कर ली है.
जिन ने अपने लहलहाते बालों को भी कटवा लिया है. जिन का अब नया लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 4 दिसंबर 1992 को जन्मे जिन अब 30 साल के हो गए हैं. सोमवार से जिन ने अपना सैनिक अभ्यास शुरू कर दिया है.
क्या है दक्षिण कोरिया में सैनिक अभ्यास का नियम…
दरअसल दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक सराहनीय कानून है. इस कानून के मुताबिक कोरिया के सभी सक्षम युवाओं को 18 महीने की सैनिक सेवाएं देनी पड़ती है. सेना में सेवाएं देने के लिए 18 साल से लेकर 35 साल की आयु निर्धारित की गई है.
हालांकि सामान्य युवाओं को 18 से 28 सालों के अंदर इस ट्रेनिंग को पूरा करना पड़ता है. साल 2020 के नवंबर माह में दक्षिण कोरिया की संसद में एक कानून पास हुआ था. जिसमें यह फैसला लिया गया कि आर्ट और कल्चर में अभूतपूर्व योगदान देने वाले और पूरी दुनिया में अपनी कला से प्रसिद्धि वाले कुछ युवाओं को 35 साल तक की उम्र में इस ट्रेनिंग को लेने की छूट दी गई थी. हालांकि जिन ने इस छूट को लेने से इंकार कर लिया है और 30 साल में ही आर्मी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
Also Read: आथिया शेट्टी और केएल राहुल की वेडिंग डेट आई सामने, इस दिन होगी शादी
आर्मी में क्या काम करेंगे जिन…
कोरिया में नियम के मुताबिक सेलिब्रिटीज को भी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनना पड़ता है. साल 2013 से पहले इस ट्रेनिंग के दौरान कलाकारों के स्पेशल यूनिट होती थी. लेकिन 2013 में एक सेलिब्रिटी को अवैध मसाज पार्लर में पाया गया था. जिसके बाद इस यूनिट को बंद कर दिया गया था. इन दिनों म्यूजिक सेलिब्रिटीज आर्मी बैंड ज्वाइन कर लेते हैं. ट्रेनिंग के दौरान आर्मी के बैंड का हिस्सा बन जाते हैं. ये बैंड सैनिकों के लिए कॉन्सर्ट कराते हैं.
2 सालों तक बंद रहेंगे बीटीएस के कॉन्सर्ट…
दक्षिण कोरिया के मीडिया हाउस koreatimes में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल जून के महीने में बीटीएस ने घोषणा की थी कि अगले 2 सालों तक बैंड के कॉन्सर्ट बंद रहेंगे. हालांकि बैंड के सदस्य अपने निजी प्रोग्राम जारी रखेंगे. जे होप ने जुलाई में अपना सोलो एल्बम जुलाई में लॉन्च किया था. जिन ने अक्टूबर में अपना एल्बम रिलीज किया था. बीटीएस के बाकी सदस्यों को भी अपनी आर्मी की ट्रेनिंग पूरी करनी है.
क्या है बीटीएस…
बीटीएस कोरिया भाषा के तीन शब्दों का शॉर्ट फॉर्म है. बीटीएस का पूरा नाम Bang Tan Sonyeondan है. इसका अंग्रेजी अनुवाद Bulletproof Boy Scouts है. साल 2013 में इस बैंड की शुरुआत हुई थी. बीटीएस में कुल 7 मेंबर्स हैं. 2016 तक इस बैंड ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी. इसके बाद से 2017 में बैंड ने अपना अपना अंग्रेजी नाम Beyond The Scene रख लिया था.
Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ‘काले रंग’ को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें