लता मंगेशकर की उत्तराधिकारी मानी जाने वाली गायिका हुई भाजपा में शामिल

0

चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही देश में चुनाव के पर्व की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. दिल्ली में पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच उन्होंने सदस्यता हासिल की है.

Also Read : चुनावी बॉन्ड मामले पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

बीजेपी का सनातन धर्म से गहरा नाता

बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहाकि मुझे बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं, जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है. अनुराधा संगीत की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मशहूर गायिका का पार्टी में शामिल होना भाजपा के लियेफायदेमंद साबित हो सकता है.

लता मंगेशकर की उत्तराधिकारी के रूप में प्रचलित हुईं

मशहूर सिंगर अनराधा पौडवाल का नाम संगीतकी दुनिया में काफी सम्मान से लिया जाता है. 90 के दशक में अपनी आवाज से करोड़ो लोगों को अपना प्रशंसक बनाया था. उस समय कई लोगों ने उन्हें भारत रत्न लता मंगेशकरका उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था.

अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में गाया था भजन

अनुराधा पौडवाल ने 22 जनवरी को अयोध्यामें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं और भजन भी गाया था.इस बात का जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया. हालांकि उस समय उनकेभाजपा में शामिल होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई थी.

अजान के समय लाउडस्पीकर के प्रयोग पर उठाये थे सवाल

सोनु निगम के बाद अनुराधा पौडवाल ने भीअप्रैल 2022 में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान पर सवाल उठाया था. उन्होंने इसकेपीछे दलील दिया था कि वह देश-विदेश में कई जगहों पर घूमी हैं लेकिन ऐसा कहीं औरहोते हुए नहीं देखा, जैसा कि यहां (भारत)पर होता है. भारत में इसे जबरदस्ती का बढ़ावा मिलता है. मस्जिदों में लाउडस्पीकरपर अजान चलाई जाती है, जिसकी वजह से बाकी लोगभी स्पीकर चलाते हैं. मिडिल ईस्ट की तरह उन्होंने इसे भारत में भी बैन करने कीमांग उठाई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More