टर्बुलेंस में फंसा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान, एक की मौत, 70 घायल…

0

सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार को टर्बुलेंस में फंस गई, टर्बुलेंस के बाद एयरक्राफ्ट सिर्फ पांच मिनट में छह हजार फीट नीचे आ गया. विमान में टर्बुलेंस के चलते लगे तेज झटकों से पैसेंजर काफी खौफ में रहे, वही इन झटकों की वजह से एक यात्री की मौत हो गयी है, जबकि 70 से अधिक लोग जख्मी हो गए है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, अधिकारियों ने कहा कि, 73 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने की आशंका है. टर्बुलेंस के बाद सिंगापुर एयरलाइंस के विमान को तुरंत बैंकॉक में उतारा गया.

टर्बुलेंस के दौरान फ्लाइट के अंदर हुए भयानक हालात के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिस तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, उससे स्पष्ट रूप से अनुमान लगाया जा सकता है कि टर्बुलेंस के दौरान विमान के यात्रियों पर क्या हुआ होगा. टर्बुलेंस के दौरान कई पैसेंजरों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. ऐसे में कई लोग तेज झटकों से इधर-उधर टकरा गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी है.

”क्रू मेंबर समेत कई लोग घायल थे, लोग दर्द में थे.”

समाचार एजेंसी ‘AP’ को फ्लाइट में सवार एक ब्रिटिश नागरिक एंड्रयू डेविस ने बताया कि, “जिस किसी ने भी उस दौरान सीट बेल्ट लगा रखी थी, उसे चोट नहीं आई है. टर्बुलेंस के दौरान सीट बेल्ट पहने रहने का साइन ऑन था, लेकिन सबकुछ इतनी जल्दी और अचानक हुआ कि क्रू टीम के मेंबरों को सीट बेल्ट पहनने का मौका नहीं मिला.” डेविस ने कहा, “मैंने देखा कि कई लोग क्रू मेंबर समेत कई लोग घायल थे, लोग दर्द में थे.”

विमान ने लंदन से भरी थी उड़ान

आपको बता दें कि, सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने सोमवार देर रात 2:45 बजे लंदन से भारतीय समय के मुताबिक उड़ान भरी थी, फ्लाइट दोपहर 3:40 बजे सिंगापुर लैंड होने वाली थी, लेकिन टेकऑफ के ग्यारह घंटे बाद वह 37 हजार फीट पर म्यांमार के एयरस्पेस में टर्बुलेंस में फंस गई. जब यह म्यांमार के पास अंडमान सागर के ऊपर था तो, विमान को टर्ब्युलेंस का सामना करना पड़ा.

Also Read: नहीं थमेगा प्रचंड गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट 

एयरलाइंस ने हादसे पर व्यक्त की संवेदना

टर्बुलेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि, ‘‘सिंगापुर एयरलाइंस मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है।सिंगापुर एयरलाइंस ने विमान में सवार 229 लोगों (211 यात्री और 18 चालक दल) की राष्ट्रीयता बताई है. ऑस्ट्रेलिया के 56, कनाडा के दो, जर्मनी का एक, भारत के तीन, इंडोनेशिया के दो, आइसलैंड का एक, आयरलैंड का चार, इजराइल का एक, मलेशिया के 16, म्यांमार के दो, न्यूजीलैंड के 23, फिलिपींस के पांच, सिंगापुर के 41, दक्षिण कोरियाई का एक, स्पेन का दो, ब्रिटेन के 47 और अमेरिका के चार लोग विमान पर सवार थे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More