मां तुम रो क्यों रही हो.. पापा को फोन करो न बात करनी हैं
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ (CRPF) जवान शहीद हो गए हैं। जिसमें से यूपी के 12 जवान है। इसी में यूपी के कानपुर में देहात के रहने वाले श्यामबाबू भी शहीद हो गए हैं।
घर परिवार गांव गली क्या पूरा देश रो रहा हैं। श्याम बाबू की मौत की खबर सुनते ही घर गांव में मातम पसरा है। जिस घर में हंसी गूंजती है चीख पुकार में बदल चुकी हैं।
Also Read : जब रोती बिलखती मां को बेसुध देखती हैं मासूम तो सहम सी जाती है वो भी…
मां रो क्यों रही हैं पापा को फोन करो ना
श्यामबाबू के दो मासूम बच्चे हैं एक चार साल की तो दूसरी पांच माहिने की हैं। रोती चीखती मां को देख पूछ बैठती है मासूम तुम रो क्यों रही हो पापा को फोन करो न बात करनी हैं।
कानपुर देहात जिले के रैंगवा गांव के श्यामबाबू हमले में शहीद हुए हैं। डेरापुर थानाक्षेत्र के श्यामबाबू ने 2007 में सीआरपीएफ जॉइन की थी। घर की मरम्मत कराने आए श्यामबाबू छुट्टियां खत्म होने के बाद 10 फरवरी को ही ड्यूटी पर लौटे थे।
परिवार में मां कैलाशी देवी के अलावा पत्नी रूबी, 4 साल का बेटा लकी और 5 महीने की बेटी आरुषि है। बेटा रोज पापा से फोन पर बात करता था। वह मम्मी से बोला, ‘पापा को फोन करो, बात करनी है।’ उसे नहीं पता कि अब उसके पापा उससे कभी बात नहीं करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)