मिर्जापुर 3 के प्रमोशन के लिये काशी पुहंची श्वेता त्रिपाठी, दशाश्वमेध घाट पर किया योग

0

मिर्जापुर वेब सीरीज का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. इससे पहले एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी बुधवार को काशी पहुंची. यहां मिर्जापुर की अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल हुईं. मां गंगा की आरती देख एक्ट्रस मंत्रमुग्ध हो गईं. उन्होंने मां गंगा से वेब सीरीज की सफलता के लिया आशीर्वाद मांगा. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने प्रसाद देकर उनका स्वागत किया गया. वहीं उनके प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के साथ सेल्फी ली.

वही दौरे के दूर दिन आज श्वेता ने सुबह दशाश्वमेध घाट पर योग किया और तत्पश्चात नौका विहार का लुफ्त उठाया. इतना ही नहीं उन्होंने गंगा पार जाकर साथ आए ट्रेनर त्रिदेव पांडे के साथ वर्कआउट किया और फिर विश्वनाथ धाम के पश्चात बाबा कालभैरव दर्शन किया.

बनारस से जुड़ा है खास नाता

बता दें कि श्वेता त्रिपाठी का बनारस से काफी खास नाता रहा है. उन्होंने कई फिल्मों व सीरीज की शूटिंग बनारस व आसपास क्षेत्रों में की है. मसान फिल्म की कहानी पूरी तरह से बनारस पर आधारित थी. इस फिल्म में बेहतरीन तरीके से अपना किरदार निभाने के लिये उनकी काफी प्रशंसा हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल थे. वहीं मिर्जापुर की भी तीनों सीरीज की शूटिंग बनारस में हुई थी. इसके अलावा सीरीज एस्केप लाइव की शूटिंग के लिय़े भी वह बनारस पहुंची थी.

उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका और बनारस का फिर से जुड़ाव होने जा रहा है. आगे कहा कि वह मसान और मिर्जापुर के बाद यहां वापस आने पर बहुत खुश हैं. उनके लिये बनारस काफी खास और पवित्र है. वहीं सेट पर वापस आने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं क्योंकि बनारस उनके लिये खुशी की जगह है.

खुशखबरी! दिल्ली-पंजाब सहित इन राज्यों में झूमकर बरसेंगे बदरा…

5 जुलाई को रिलीज हो रही है मिर्जापुर 3

बता दें कि मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को रिलीज होगा. श्वेता त्रिपाठी इस सीरीज में गजगामिनी उर्फ गोलू का रोल निभाती आ रही हैं. मिर्जापुर’ में ‘कालीन भैया’ और ‘मुन्ना भैया’ का ऐसा भौकाल देखने को मिला कि लोग उनके दीवाने हो गए. वहीं ‘गुड्डू पंडित’ की दबंगई ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज का पहला सीजन वर्ष 2018 और दूसरा सीजन वर्ष 2021 में रिलीज हुआ था. दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था जो कि 5 जूलाई को खत्म होने जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More