ये हैं गुजरात चुनाव में कांग्रेस का यंग फेस..करेंगी नईया पार या…
गुजरात चुनाव में पेशे से मैनेजिंग कंसल्टेंट श्वेता ब्रह्मभट्ट भी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने मणिनगर सीट से श्वेता को कैंडिडेट बनाया है। इस नये और यंग चेहरे से कांग्रेस को काफी उम्मीदें है। अब देखना ये है कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस के ये दांव बाजी मार पाता है कि नहीं।
also read : भारत की प्रगति में महिलाओं के योगदान को मोदी ने कुछ यूं किया याद
श्वेता से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे महिलाओं की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आई हैं। श्वेता ने यूनाइटेड किंगडम की वेस्टमिंस्टर बिजनेस स्कूल से मास्टर्स और आईआईएम से पॉलिटिकल लीडरशिप की पढ़ाई की है।
also read : ब्रिटेन के भारतीय उद्योगपति करेंगे गंगा की रक्षा
लोग देखकर समझ लेते हैं मॉडल
34 साल की श्वेता ने बताया कि कई लोग उन्हें देखकर मॉडल समझ लेते हैं लेकिन वो सोशल वर्क से जुड़ी हुई हैं। वे साल 2012 में स्टैंडअप इंडिया से लोन लेकर बिजेनस शुरू चाहती थी, लेकिन मुश्किलें आने पर पॉलिटिक्स में आना तय करते हुए मैदान में उतरी।बता दें कि श्वेता ने IIM बेंगलुरु से पढ़ाई की हुई है। इसके पहले की पढ़ाई उन्होंने अहमदाबाद से ही की है। अब देखना है कि कांग्रेस इस नये और यंग चेहरे के साथ गूजरात में किले फतेह करती है या नहीं।
(साभार – दैनिक भास्कर)