जल्द बनकर तैयार होगा अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट, राम मंदिर की दिखेगी झलक…

0

अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. एक तरफ जहां भव्य राम मंदिर निर्माण  कार्य का प्रथम चरण का पूरा हो गया है. वहीं, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का कार्य लगभग 95 प्रतिशत  पूरा कर लिया गया है. अगर बात टर्मिनल बिल्डिंग की करें तो इसका कार्य भी 80 फीसदी पूरा हो गया है. समझा जा रहा है कि जब रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, उसके पहले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में एयरपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि अयोध्या-काशी जैसी धर्मनगरी पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अयोध्या को विश्व स्तर पर विख्यात करने की है।

22 जनवरी, 2024 को विराजमान होगें रामलला…

बता दें कि, 22 जनवरी, 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे. उसके पहले, अयोध्या आने वाले भक्तों और यहां से देश-विदेश जाने वाले भक्त श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर सकते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मानें तो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश भर से राम नगरी पहुंच सकें.

राम मंदिर की तरह दिखाई देखा एयरपोर्ट…

अयोध्या एयरपोर्ट और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में काफी कुछ समानता होगी. समय की बात करें तो लगभग एक ही समय दोनों चरणबद्ध रूप से पूरे होंगे. लुक की बात करें तो अयोध्या एयरपोर्ट काफी कुछ श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तरह दिखाई देगा. एयरपोर्ट के खंभे हो यह फिर बुर्ज सभी कुछ इस तरह दिखाई देंगे जैसे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ही रूप हो. इसके लिए बंसी पहाड़पुर के उस पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे श्री राम जन्मभूमि मंदिर बन रहा है. यही नहीं खंभों और एयरपोर्ट की इमारत पर राम मंदिर की तरह की नक्काशी दिखाई देगी. यूं कहे कि एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों को अयोध्या के श्री राम मंदिर की झलक मिल जाएगी तो गलत नहीं होगा.

अयोध्या एयरपोर्ट प्राथमिकता में शामिल…

अयोध्या एयरपोर्ट के कार्यवाहक डायरेक्टर वीएस कुशवाहा ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट प्राथमिकता में शामिल है और नवम्बर तक घरेलू फ्लाइट शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है. एयरपोर्ट में रन वे, पॉवर ट्रांसमिशन का काम तेजी से पूरा हो रहा है.  अयोध्या आने वालों की संख्या के आधार पर और शहर जुड़ेंगे. इधर, अयोध्या एयरपोर्ट के प्रथम चरण के निर्माण कार्य के बाद डोमेस्टिक फलाइट्स की शुरुआत हो जाएगी पर फेज टू और फेज थ्री का निर्माण कार्य चलता रहेगा. इनका काम पूरा होने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की जा सकेगी.

एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक का क्या कहना है…

अयोध्‍या एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अरबीएस कुशवाहा के मुताबिक पहले फेज के लिए रनवे का निर्माण काम पूरा हो गया. अब तक 60 फीसदी टर्मिनल का निर्माण भी पूरा हो गया है. निर्माण इकाई को निर्धारित समय तक निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बार-बार निर्देश जारी किए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि इसके बाद अंतरराष्‍ट्रीय उड़ाने शुरू करने के लिए फेज 2 और 3 का निर्माण कार्य शुरू होगा।

साथ ही उन्‍होंने बताया कि काम बढ़ने के साथ अब बजट भी बढ़ेगा. अभी तक प्रथम फेज के निर्माण के लिए 329 करोड़ के बजट में काम करवाया जा रहा है. इसमें रनवे से लेकर प्रथम टर्मिनल का निर्माण, पावर ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन आदि का काम शामिल है. अयोध्‍या प्रयागराज हाईवे से एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश करने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्र‍िफिकेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. अंतरराष्‍ट्रीय एयर पोर्ट कुल 821 एकड़ जमीन पर बन रहा है।

तीन चरणों में हवाई अड्डे का निर्माण…

अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण तीन चरणों में हो रहा है. पहले चरण में 6000 वर्ग मीटर में टर्मिनल भवन का निर्माण, साथ ही 2200 मीटर की लंबाई और 45 मीटर की चौड़ाई तक रनवे का विस्तार हो रहा है. प्रथम चरण के टर्मिनल निर्माण के साथ इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में ड्रोन कंट्रोल टावर टैक्सीवे स्टेप, एक फायर वॉच टावर फायर स्टेशन और 1 एंटी हाईजैक कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया जा रहा है।

नवंबर से शुरू हो सकती है फ्लाइट्स…

बता दे कि राम मंदिर के भव्‍य भवन में रामलला के विराजमान होने से पहले यहां के निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट्स शुरू करने को लक्ष्‍य बना कर निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डीजीसीए से जैसे ही अक्‍टूबर तक फ्लाइट्स शुरू करने का लाइसेंस मिलेगा, नवंबर 2023 से यहां से फ्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी। इसलिए ऐसा अनुमान है कि नवंबर तक इस एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट्स चालू हो सकती हैं

मंदिर के साथ होगा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन…

वही रेलवे स्टेशन के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन भी राम मंदिर के साथ ही किया जाएगा. अयोध्या रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 10000 वर्ग किलोमीटर में किया जा रहा है. यहां 5000 यात्रियों के एक साथ आने व जाने का इंतजाम रहेगा. और एयरपोर्ट की तर्ज पर लाउंज का निर्माण किया गया है।

READ ALSO- अंग्रेजी में भी सुनाई देंगे दिल्ली रामलीला के डायलॉग, सबकी भावनाओं का रखा जाएगा ख्याल…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More