BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने कल देर रात वार्षिक अनुबंध सूची जारी कर दी है. बोर्ड ने सालाना 2023 -24 के लिए जिन खिलाडियों की सूची जारी की है उसमें श्रेयस अय्यर( SHREYAS IYER ) और ईशान किशन ( ISHAN KISHAN ) का नाम शामिल नहीं है. बताया जा रहा है कि इन दोनों खिलाडियों ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था जिसके कारण बोर्ड इनसे नाराज चल रहा था.
BCCI ने दिया 30 खिलाडियों को अनुबंध
BCCI ने सालाना 2023 -24 के लिए जारी की अनुबंध सूची में 30 खिलाड़यों को मौका दिया है. यह अनुबंध अक्तूबर 2023 से सितंबर 2024 तक के लिए है. इस बार बताया जा रहा है कि बोर्ड ने नई शुरुआत की है जिसमें तेज गेंदबाजी का अनुबंध भी अलग से दिया है. इस लिस्ट में आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वथ कावेरप्पा शामिल हैं.
सालाना कॉन्ट्रैक्ट में मिलते हैं इतने रुपये…
जानकारी के मुताबिक बोर्ड के सालाना अनुबंध में ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं. ए ग्रेड में पांच और बी ग्रेड में तीन करोड़ रुपये मिलते हैं. सबसे निचले सी ग्रेड में शामिल किए गए खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
BCCI का आदेश नजर अंदाज करना पड़ा भारी…
आपको बता दें कि ईशान किशन और श्रेयस को BCCI के आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ गया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों खिलाडियों ने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद बोर्ड ने इन पर फैसला लिया है. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अय्यर ने पीट दर्द का बहाना मनाकर खेलने से मना कर दिया था.
Also Read: बहुचर्चित IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा सरकार ने किया मंजूर
ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ी-
ग्रेड A + सूची में जिन खिलाडियों को शामिल किया है उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा है.
ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या.
ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.