बहुजन समाज पार्टी नेता के बेटे की हत्या
मेरठ में मंगलवार देर शाम आधा दर्जन बदमाशों ने गोलियां चलाकर (shot) बीएसपी नेता के बेटे की हत्या कर दी। हमले में मृतक का सगा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। वारदात के पीछे क्रिकेट मैच का विवाद बताया जा रहा है। मृतक मेरठ के कुख्यात बदमाश सलमान गैंग का सक्रिय गुर्गा था।
भाई शोएब गोलियां लगने से घायल हो गया
शहर के शास्त्रीनगर के सैक्टर 10 में दानिश गुर्जर और उसका भाई शोएब गुर्जर क्रिकेट खेलकर स्कूटी से कुटी चौराहा होते हुए अपने घर बुद्धागार्डन की ओर निकल रहे थे। तभी आधा दर्जन बदमाशों ने अचानक उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। दानिश को कई गोलियां लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हमले में दानिश का भाई शोएब गोलियां लगने से घायल हो गया। शोएब को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
Also Read : लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए करता था ये काम
बताया गया है कि विश्वविद्यालय में क्रिकेट खेलते वक्त दानिश के साथ कुछ लड़कों का विवाद हो गया था। दानिश को लड़कों ने उस वक्त भुगत लेने की धमकी दी थी। वारदात के पीछ उन्हीं लड़कों का हाथ बताया गया है। हांलाकि परिजनों ने मुकदमें की तहरीर में शास्त्रीनगर निवासी 4 सगे भाईयों को नामजद कराया है।
पुलिस के मुताबिक दानिश दबंग था इसलिए बदमाशों ने हमले के वक्त सबसे पहले उसे ही गोलियां मारी।मृतक दानिश के बारे में पुलिस को पता चला है कि उसका संबध शहर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान से है।
शारिक गैंग के बदमाश शाहबाज पर हमला किया
सलमान फिलहाल जेल में बंद है लेकिन उसके इशारे पर उसके दुश्मन शारिक के गुर्गो से हत्या का सिलसिला कई सालों से चल रहा है। पिछले दिनों सलमान के भाई आसिफ के साथ मिलकर दानिश ने शारिक गैंग के बदमाश शाहबाज पर हमला किया था। शाहबाज के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। माना जा रहा है कि दानिश की हत्या उस हमले का जबाब हो सकता है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)