हवा की टंकी फटते ही उड़े दुकानदार के चीथड़े
गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना
गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुरतापुर नवापुर के पास शुक्रवार को हवा भरने वाली टंकी फट जाने से पंक्चेर बनाने की दुकान करने वाले 45 वर्षीय व्यबक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
also read : बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म की आशंका, डीएनए जांच की सलाह
शव की हालत देख हतप्रभ रह गये लोग
नवापुर सुरतापुर निवासी राजेंद्र यादव का बेटा नंदकुमार यादव वाहन पंक्चर की दुकान करता था. रोज की तरह वह दुकान पर काम कर रहा था. इसी दौरान वाहनों में हवा भरने वाली टंकी अचानक जोरदार आवाज के साथ फट गई। नंदकुमार उसकी चपेट में आ गया। धमाका इतना जोरदार था कि नंदकुमार का शरीद लोथडों में तब्दीमल हो गया. धमाका सुनकर लोग जब बाहर निकले तो सामने नंदकुमार के शव के चीथड़े देख वे हतप्रभ रह गये. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नंदकुमार की शादी हो चुकी थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।