मोबाइल फोन यूजर्स को झटका, जियो के बाद एयरटेल ने बढ़ाई टैरिफ प्लान की दरें…
बीते गुरूवार को रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी किए जाने के बाद आज एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान की दरों को बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया है. वहीं नई कीमतों का ऐलान 3 जुलाई को किया जाएगा. इसको लेकर कंपनी द्वारा बयान में कहा गया है कि, ”अनलिमिटेड वॉयस प्लान में एयरटेल ने 179 रुपये वाले प्लान का टैरिफ 455 रुपये से बढ़ाकर 599 रुपये, 1,799 रुपये से बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दिया है”.
साथ ही आपको बता दें कि, रिलायंस जियो ने पिछले ढाई वर्ष में पहली बार मोबाइल टैरिफ में 12 से 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके बाद एयरटेल द्वारा यह बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. वहीं सूत्रों द्वारा पहले ही आशंका व्यक्त की गई थी कि, टेलीकॉम कंपनियां आम चुनाव के बाद रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं.
किस तारीख से लागू होंगी नई कीमतें ?
दरों में बढ़ोतरी के ऐलान के साथ ही एयरटेल ने कहा है कि, “एयरटेल 3 जुलाई, 2024 से अपने मोबाइल टैरिफ में बदलाव कर रहा है. हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ खत्म करने के लिए एंट्री लेवल प्लान पर बहुत मामूली मूल्य वृद्धि (प्रति दिन 70 पैसे से कम) हो. इसके साथ ही एयरटेल का कहना है कि, भारत में दूरसंचार कंपनियों को हेल्दी बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए मोबाइल औसत एवरेज रेवेन्यू (ARPU) 300 रुपये से अधिक होना चाहिए.
जियों ने बढाई रिचार्ज दर
गौरतलब है कि बीते गुरूवार की शाम रिलायंस जियो ने रिचार्ज प्लान की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही सिमों के प्लान की कीमतों में बढोतरी किए जाने का फैसला लिया है. जियो भी 3 जुलाई से रिचार्ज प्लान की नई कीमतें लागू करेगा. साथ ही भारत में 5G नेटवर्क और बड़ी टेलीकॉम कंपनियां की बात की जाए तो, इसमें जियो और एयरटेल के नाम शीर्ष पर हैं, यानी कीमतों में इजाफा करने से अधिकांश भारतीय मोबाइल फोन ग्राहक इससे प्रभावित होंगे.
Also Read: आज से लागू हो जाएगा टेलीकॉम कानून, जानें क्या मिलेगा लाभ ?
जियो के किन प्लान में हुआ बदलाव
रिलायंस जियो का बेस प्लान 155 रुपये महंगा होकर 3 जुलाई से 189 रुपये में उपलब्ध होगा. इस रिचार्ज प्रोग्राम की अवधि 28 दिनों की ही रहेगी. साथ ही, 209 रुपये का रिचार्ज प्लान 249 रुपये का है और 28 दिन की अवधि रहेगी. इस योजना में ग्राहकों को पहले वाले डेटा बेनिफिट मिलते रहेंगे. वहीं 239 रुपये वाले प्लान को 299 रुपये कर दिया गया है. इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी भी है. जियो का यह पैक अनलिमिटेड 5G डेटा देता है. 1 वर्ष की वैलिडिटी वाले 1599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के लिए अब ग्राहकों को 1899 रुपये देने होंगे.
गौरतलब है कि, इस प्लान में 24 जीबी डेटा मिलता है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि, जियो अब सिर्फ उन प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा देगा जो हर दिन 2GB या अधिक डेटा देते हैं. जैसा कि पहले बताया गया था, जियो के नए कार्यक्रम 3 जुलाई 2024 से लागू होगे. दूसरी ओर जियो नई सर्विसेज भी लॉन्च की है.