JDU को झटका! केसी त्यागी ने दिया इस्तीफ़ा, राजीव रंजन को मिला जिम्मा…

0

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले JDU में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. त्यागी के इस्तीफे के बाद पार्टी ने राजीव रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्ति किया है. इसकी जानकारी पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर दी. त्यागी के इस्तीफे के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, जिसमें पार्टी के भीतर और बाहर मतभेद की चर्चा है.

त्यागी के बयान के चलते पार्टी में असंतोष…

बता दें कि, केसी त्यागी काफी समय से JDU के प्रमुख चेहरा रहे हैं, उन्होंने पिछले कुछ समय में कई ऐसे बयान दिए जो पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे. उन्होंने कई मौकों पर पार्टी नेतृत्व या अन्य वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किए बिना बयान जारी किए. इस कारण पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई और यह स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो गयी थी.

एससी/एसटी आरक्षण और लेटरल एंट्री पर बयान…

बता दें कि केसी त्यागी ने BJP पर हमला भी बोला था. इतना ही नहीं बिना पार्टी से चर्चा किए बगैर त्यागी ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर बयान जारी कर दिया था. जो बात पार्टी को नागवार लगी और इसके बाद लेटरल एंट्री को लेकर हुए बवाल में भी उन्होंने बयान दे दिया था. जो कि पार्टी राय से इतर थी.

चुनाव से पहले JDU को झटका

बता दें कि केसी त्यागी JDU के दिग्गज और कद्दावर नेता माने जाते हैं. सीएम नीतीश के काफी करीबी भी हैं. हर मुद्दा पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केसी त्यागी का राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है. एक तरफ सीएम नीतीश इन दिनों पार्टी को लेकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं. पार्टी पदाधिकारियों में लगातार बदलाव कर संगठन को मजबूत करने में लगे हैं तो दूसरी तरफ केसी त्यागी का इस्तीफा पार्टी के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.

ALSO READ: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी बने IAS धर्मेंद्र, आज लेंगे चार्ज

कुछ दिन पहले केसी त्यागी ने इजराइल मामले में विपक्ष के साथ सुर मिलाया था. उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद तत्काल बंद कर देनी चाहिए. अब उनका इस्तीफा सामने आया है. इससे जेडीयू को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

ALSO READ: बड़ा हादसा टला, मंदिर ट्रस्ट के जर्जर मकान की दीवार गिरी

मैं इस पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं

केसी त्यागी ने पत्र के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार को लिखा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे (पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता) पद से मुक्त करें, क्योंकि मैं इस पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं. अन्य कार्यों में मेरी भागीदारी रहेगी. इधर, जनता दल यूनाईटेड के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. कहा कि केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पद छोड़ने का कारण निजी बताया है. उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को जदयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More