यूपी उपचुनाव से पहले बसपा को झटका! चारु केन कांग्रेस में शामिल…

0

यूपी: यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है. अलीगढ से बसपा की प्रत्याशी रही चारु सेन ने आज कांग्रेस का दमन थाम लिया है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लम्बा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

2022 लड़ा था विधानसभा चुनाव…

बता दें कि चारु सेन ने बसपा के टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव खैर सीट से लड़ा था और वह यहाँ उपविजेता रही थी. चारु को 66 हजार से अधिक वोट मिले थे. चारु के कांग्रेस में शामिल होने से बसपा को जहाँ झटका लगा है वहीँ, सपा में भी हलचल बढ़ गई है. क्यूंकि उपचुनाव के लिए अभी कांग्रेस और बसपा में गठबंधन की बात नहीं बन पाई है जबकि सपा से तयारी कर रहे नेताओं में खलबली मच गई है.

चारु हो सकती है कांग्रेस की उम्मीदवार…

कहा जा रहा है कि चारु उपचुनाव में कांग्रेस की मजबूत उम्मीदवार हो सकती है. यह जाटव समाज से आती है. चारु बाहुबली जाट नेता तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रबधु है. इनका परिवार में राजनीती सक्रिय है वहीँ, वर्तमान में इनके परिवार से कई लोग जिला पंचायत सदस्य भी है.

राहुल, प्रियंका से हुई प्रभावित…

कांग्रेस में शामिल होने के बाद चारु सेन नेकहा कि वह कांग्रेस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महिलाओं से जुड़े अभियान से प्रभावित होकर पार्टी से जुडी है. वहीँ, उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि, भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है. जो शर्म और चिंता की बात है.कांग्रेस महिलाओं की हितैषी है.

ALSO READ: Prayagraj: UPCM योगी ने लांच किया महाकुंभ 2025 का LOGO

मायावती को बडा झटका…

मायावती के लिए यह बडा झटका माना जा रहा है. क्यूंकि अभी तक उपचुनाव से दूरी बनाए रखने वाली बसपा इस बार उपचुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी में है. पार्टी ने कई सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है.मायावती खुद अपने भतीजे आकाश के सफलता के लिए लगातार लगे हुए है.

ALSO READ : मौसम का बदला मिजाज, ही रही बारिश से जल्द सर्दी देगी दस्तक

2007 के बाद से ही बसपा की हालत ख़राब…

बता दें कि 2007 के बाद से ही बसपा की हालत लगातार ख़राब हो रही है. 2012 और 2017 विधानसभा चुनाव हरने के बाद 2022 में एक सीट पर सिमट गई. वहीँ, 2024 लोकसभा चुनाव में इसका सफाया हो गया और एक भी सीट नहीं जीत पाई. जबकि भाजपा के खिलाफ सपा की स्थिति मजबूत हो रही है. लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने भाजपा को कड़ी चोट दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More