Shobhna Yadav : नाम एक किरदार अनेक ! न्यूज एंकर, फिल्म प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट…
भारत में तेजतर्रार टीवी पत्रकार की कोई कमी नहीं है। लेकिन तटस्थ और साफगोई से अपनी बात रखने वाले टीवी पत्रकारों की कमी है। और इस कमी को पूरी करती हुई दिख रही हैं शोभना यादव।
शोभना यादव एक भारतीय हिंदी टीवी पत्रकार और एंकर हैं। वह अभी ABP न्यूज के साथ काम कर रही हैं जहां वो फिलहाल सीनियर एंकर के तौर पे जुड़ी हुई हैं। वह अपने सुलझी हुई पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं।
शोभना यादव की भूमिकाएं-
यूपी के प्रयागराज में जन्मीं शोभना यादव टीवी पत्रकार और एंकर ही नहीं है। आपको यह जानकार हैरानी हो कि वह एक फिल्म प्रोड्यूसर भी है। 2017 में आई मूवी डियर माया जिसमें मनीषा कोईराला थीं, उस फिल्म को शोभना ने ही प्रोड्यूस किया था।
दिल्ली पुलिस में डीसीपी के पद पर कार्यरत संजीव कुमार यादव उनके पति हैं। संजीव यादव जहां दिल्ली पुलिस के सुपरकॉप हैं वहीं शोभना की अपनी एक अलग पहचान है।
With immense pride I would like to share that @sanjeevyadav225 has been awarded his 10th Police Medal for Gallantry and Police Medal for Meritorious Service by the President of India on the occasion of Republic Day 2021. Proud of you #gallantryaward #RepublicDayIndia pic.twitter.com/kQx8hq8gsA
— Shobhna Yadav (@ShobhnaYadava) January 25, 2021
शोभना यादव के जीवन पर बनी फिल्म-
2019 में आई बाटला हाउस मूवी में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने शोभना यादव का ही किरदार निभाया था कि किस तरह एक पति जब टूटता है तो उसे कैसे संभाला जाता है।
वह एक सोशल एक्टिविस्ट भी है। विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर गरीबों व लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कार्य रहती हैं।
यह भी पढ़ें: पत्रकार मीनाक्षी कंडवाल जिन्होंने टीवी न्यूज की दुनिया में रचा इतिहास
यह भी पढ़ें: क्या पंडित पत्रकार ब्राह्मणों की आबादी को बढ़ा-चढ़ा कर लिखते रहते हैं?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)