पीएम मोदी के मुंबई दौरे से दूर हुई शिवसेना
महाराष्ट्र में रविवार को नवी मुंबई में बनने वाले नए हवाई अड्डे के भूमिपूजन में बीजेपी और शिवसेना की रार खुलकर सामने आ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हो रह हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। यही नहीं शिवसैनिक पीएम को काले झंडे दिखाने की तैयारी में हैं। शिवसैनिकों को ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और एहतियातन धरपकड़ शुरू कर दी है। पीएम शाम को महाराष्ट्र सरकार का मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 का भी उद्घाटन करेंगे।
शिवसैनिक नाराज
नवी मुंबई एयरपोर्ट के भूमिपूजन अवसर पर शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाकर नाराजगी प्रकट करेगी। शिवसेना उत्तर रायगड जिला संपर्क प्रमुख संजय मोरे ने इस संबंध में मुख्यमंत्री फडणवीस, सिडको उपाध्यक्ष भूषण गगराणी और जिलाधिकारी को पत्र देकर चेतावनी दी है। शिवसेना का कहना है कि विकास कार्य के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे हमेशा आगे रहते हैं। नवी मुंबई एयरपोर्ट को गति देने के लिए स्थानीय सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक मनोहर भोईर, महाराष्ट्र सरकार में सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने भरपूर मदद की है। कागजी कार्रवाई की है, लेकिन भूमिपूजन के अवसर पर इन सभी को भुला दिया गया। कार्यक्रम पत्रिका में शिवसेना के लोगों का नाम तक नहीं लिखा गया, जबकि दोनों ही दल केंद्र और राज्य में मिलकर सरकार चला रहे हैं। शिवसेना के लोगों की इस तरह से अवहेलना कतई उचित नहीं है, इसलिए शिवसेना प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाएंगी।
मेगा ग्लोबल निवेशक
प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार की शाम बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान में मेगा ग्लोबल निवेशक सम्मेलन मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम सवा सात बजे के आसपास होगा। इस दौरान पीएम चुनिंदा बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से चर्चा करेंगे। शाम 7.45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। राज्य सरकार ने 18 से 20 फरवरी के बीच आयोजित मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इस परिषद के दौरान 4,500 सामंजस्य करार की संभावना है।
Also Read : शिवसेना : नीरव मोदी को बना दें ‘RBI गवर्नर’
माना जा रहा है इस सामंजस्य करार से राज्य में लगभग 35 लाख नए रोजगार पैदा होंगे। मैग्नेटिक महाराष्ट्र से पहले प्रधानमंत्री नवी मुंबई में बनाए जाने वाले नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए वहां तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के लिए एक बड़ा मंडप बनाया गया है जिसकी कुल क्षमता तकरीबन 20 हजार लोगों की है। पंडाल में 50 फीट का टेलीविजन स्क्रीन लगाया गया है, ताकि लोग आसानी से कार्यक्रम देख सकें। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए नवी मुंबई पहुंचेंगे।
तैयारियों का जायजा लिया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद निगरानी रख रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री ने बीकेसी में आयोजित मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ उïद्योग मंत्री सुभाष देसाई, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील पोरवाल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव प्रवीण सिंह परदेशी, एमएमआरडीए के आयुक्त यूपीएस मदान, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी, पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगीकर, सह आयुक्त देवेन भारती सहित कई अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे। सीएम ने इस दौरान वीआईपी कांफ्रेंस रूम, बैठक व्यवस्था, स्टेज, सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। यहां मुंबई मनपा की तरफ से भी स्टॉल लगाया गया है, जिसमें कोस्टल रोड सहित अन्य मेगा प्रॉजेक्ट की जानकारी दी गई है।
(साभार- नवभारत टाइम्स)